Chennai Super Kings और Rajasthan Royals के बाद IPL में तीसरी टीम पर कोरोना का साया
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 का पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है। IPL के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर को अबु धाबी में होगा। हालांकि कोरोना का साया टीमों पर मंडरा रहा है। Chennai Super Kings और Rajasthan Royals के बाद अब दिल्ली कैपिट्लस के लिए कोरोना आफत बनकर आया है।
दिल्ली कैपिट्लस के असिस्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट Corona पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले उनके दोनों टेस्ट निगेटिव आए थे, लेकिन उनकी तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। टीम के लिए राहत की बात ये कि वो किसी खिलाड़ी के संपर्क में नहीं थे।
🎶 𝘚𝘶𝘯𝘴𝘢𝘯𝘪 𝘳𝘢𝘢𝘵, 𝘢𝘣 𝘢𝘪𝘴𝘪 𝘳𝘢𝘢𝘵, 𝘳𝘢𝘬𝘩 𝘥𝘪𝘭 𝘱𝘦 𝘩𝘢𝘢𝘵𝘩,
𝘏𝘶𝘮 𝘴𝘢𝘢𝘵𝘩-𝘴𝘢𝘢𝘵𝘩 𝘣𝘰𝘭𝘰 𝘬𝘺𝘢 𝘬𝘢𝘳𝘦𝘯𝘨𝘦 _____ 🎶#Dream11IPL #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/ejXGfhDcPn— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) September 6, 2020
यह IPL में संक्रमण का 15वां मामला है। बीते महीने चेन्नई सुपरकिंग्स के 2 खिलाड़ियों समेत सपोर्ट स्टाफ के 13 मेंबर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इससे पहले, राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक भी संक्रमित पाए गए गए थे। हालांकि, उनकी रिपोर्ट यूएई जाने से पहले पॉजिटिव आई थी। इसके बाद वे 14 दिन तक घर में ही क्वारैंटाइन रहे और यूएई जाने से पहले उनकी दोनों कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। वे फिलहाल टीम के साथ हैं।
- महिला अधिकारी को बॉल मारी, जोकोविच US Open से बाहर
- अशोक मेनारिया, हितेश पटेल और साहिल भास्कर को Mathura Das Mathur अवॉर्ड
IPL टीम ने जारी किया बयान
दिल्ली कैपिटल्स ने एक बयान जारी कर बताया कि फिजियोथेरेपिस्ट IPL के लिए दुबई पहुंचने के बाद से ही क्वारैंटाइन थे और इससे पहले उसकी कोरोना की दो टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी। लेकिन तीसरी बार ये रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अच्छी बात ये है कि वो किसी खिलाड़ी या दूसरे सपोर्ट स्टाफ के साथ संपर्क में नहीं थे। दिल्ली की मेडिकल टीम उनके संपर्क में है।
Shift+S+⬇️&➡️
We have all done it 😎#Dream11IPL #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/3SIgXwkDA9
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) September 6, 2020
IPL में दिल्ली टीम का शेड्यूल
दिल्ली टीम IPL का अपना पहला मैच 20 सितंबर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलेगी। यह मैच दुबई में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। टीम 7 मैच दुबई, 4 अबु धाबी और तीन शारजाह में खेलेगी।
जारी हुआ IPL का शिड्यूल
लंबे इंतजार के बाद रविवार को IPL 2020 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया। उद्घाटन मैच में पिछली बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (डप्) और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने होंगी। इसके बाद रविवार 20 सितंबर को दुबई में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला होना है।
53 दिन चलेगी IPL
टूर्नामेंट 19 सितंबर से शुरू होकर 53 दिनों तक चलेगा। IPL फाइनल 10 नवंबर को होगा। इस बार IPL के 10 डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) मुकाबले खेले जाएंगे। इस बार आयोजकों ने IPL मैचों के नियमित समय से 30 मिनट पहले शुरू कराने का फैसला किया है। दिन के मुकाबले अब शाम 4 बजे की जगह दोपहर 3.30 बजे से शुरू होंगे। शाम के मुकाबले 7.30 बजे से खेले जाएंगे, जो कि पहले रात 8 बजे से होते थे।