IPL2022 Mega Auction के लिए PSL बीच में छोड़कर भारत पहुंचेंगे एंडी फ्लावर

0
397
Advertisement

नई दिल्ली। मुल्तान सुल्तान्स के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को बीच में ही छोड़ दिया है और इंडियन प्रीमियर लीग 2022 मेगा नीलामी  (IPL2022 Mega Auction) में भाग लेने के लिए भारत के लिए रवाना हुए हैं। 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाली दो दिवसीय मेगा नीलामी के लिए फ्लावर भारत में होंगे। जिम्बाब्वे के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक एंडी फ्लावर को नई आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा आगामी 2022 सीजन के लिए मुख्य कोच के रूप में जोड़ा गया है। इंग्लैंड के पूर्व मुख्य कोच फ्लावर 2020 और 2021 सीजन में पंजाब किंग्स कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे।
Ind vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन 

13 फरवरी को वापस पाकिस्तान लौटेंगे एंडी फ्लावर

मुल्तान सुल्तान्स के मीडिया विभाग ने पुष्टि की कि फ्लावर वर्चुअली उपलब्ध रहेंगे और 13 फरवरी को वह पाकिस्तान लौटेंगे। मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम मौजूदा PSL 2022 सीजन में शानदार फॉर्म में है और उन्होंने इस सीजन के सभी मैच जीते हैं।

Pakistan Super League: मोहम्मद हसनैन की गेंदबाजी पर लगा बैन, जानिए वजह

भारत में क्रिकेट के लिए जुनून बेजोड़ – एंडी

एंडी फ्लावर ने एक बयान में कहा, “मैं नई लखनऊ फ्रेंचाइजी में शामिल होने के लिए अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हूं और मैं इस अवसर के लिए बहुत आभारी हूं। भारत में क्रिकेट के लिए जुनून बेजोड़ है और IPL फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करना एक वास्तविक विशेषाधिकार है और मैं डॉ गोयनका और लखनऊ की टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।”

Jaipur Cricket League : वार्ड 80 ने सुपर ओवर में वार्ड 69 को दी पटखनी

लखनऊ आईपीएल फ्रेंचाइजी ने इन खिलाड़ियों को जोड़ा

लखनऊ आईपीएल फ्रेंचाइजी ने भी आगामी सीजन के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले केएल राहुल सहित तीन खिलाड़ियों को चुन लिया है। इस सूची में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और अनकैप्ड भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का नाम शामिल है। जानकार सूत्रों के अनुसार लखनऊ फ्रेंचाइजी 60 करोड़ रुपए के पर्स के साथ फरवरी की नीलामी में जाएगी। टीम ने राहुल को 15 करोड़, मार्कस स्टोइनिस को 11 करोड़ और बिश्नोई को 4 करोड़ का भुगतान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here