IPL 2022: करोड़ों में बिके लेकिन अभी तक पहले मैच के इंतजार में ये खिलाड़ी

0
336
8 Players Got Crores Rupees In IPL 2022 The Mega Auction, Still waiting for The Chance To Play Chennai kolkata delhi capitals
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2022 का धमाल जारी है। गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने सभी को चौंकाते हुए लीग में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले कुछ सालों से लगातार खराब प्रदर्शन कर रही राजस्थान ने तो धमाका ही कर रखा है। पर्पल कैप और ऑरेंज कैप दोनों राजस्थान के खिलाड़ियों के खाते में है। वहीं इन तमाम रिकॉर्ड्स के बीच एक रोचक आंकड़ा भी सामने आया है। वो ये कि फ्रैंचाइजी टीमों ने कई क्रिकेटरों को करोड़ों रूपए खर्च कर अपने साथ जोड़ा लेकिन अभी तक इनमें से कई को अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।

Team India: ये खिलाड़ी हो सकते हैं दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड सीरीज से बाहर, BCCI तैयारी में जुटा

पिछले IPL में 22.28 की औसत से 14 विकेट झटकने वाले 4.2 करोड़ की भारी-भरकम राशि में खरीदे गए चेतन साकरिया उनमें से एक हैं। साकरिया को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। इसी तरह हापुड़ के कार्तिक त्यागी को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने चार करोड़ में खरीदा लेकिन अभी तक एक भी मैच नहीं खिलाया। यही नहीं अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम के हीरो, कप्तान यश ढुल और राजवर्धन हंगरगेकर को भी अपना पहला मैच खेलने का इंतजार है। बोली में करोड़पति बने आठ ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने इस आईपीएल में अब तक एक भी मैच नहीं खेला है।

Shikhar Dhawan ने IPL में बनाया ये शानदार रिकॉर्ड, रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

ये हैं दिल्ली, गुजरात, हैदराबाद के करोड़पति

दिल्ली, गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने बोली में खरीदे गए अपने दो-दो करोड़पति क्रिकेटरों को अब तक अंतिम एकादश में जगह नहीं दी है। दिल्ली ने चेतन साकरिया के अलावा विकेट कीपर-बल्लेबाज केएस भरत को मौका नहीं दिया है। दो करोड़ में लिए गए भरत ने पिछले आईपीएल में आठ मैचों में 38.2 की औसत से एक अर्धशतक के साथ 191 रन बनाए थे। वहीं, हैदराबाद ने कार्तिक त्यागी के अलावा डेढ़ करोड़ में लिए न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को मौका नहीं दिया है। गुजरात ने 1.10 करोड़ में लिए गए वेस्टइंडीज के हरफनमौला डोमनिक ड्रेक्स को और 1.7 करोड़ में लिए गए भारतीय टीम के सदस्य जयंत यादव को कोई मौका नहीं दिया है।

IPL 2022: आज बेंगलुरु के खिलाफ हिसाब बराबर करने उतरेगी Rajasthan Royals

चेन्नई, कोलकाता में भी करोड़पति कर रहे इंतजार

चेन्नई (Chennai Super Kings) और कोलकाता (Kolkata Knight Riders) टीम में भी हालात ऐसे ही हैं। अंडर 19 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य राजवर्धन हंगरगेकर को चेन्नई ने डेढ़ करोड़ रूपए में खरीदा। इसी तरह कोलकाता ने अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी को एक करोड़ रूपए में खरीदा लेकिन अभी तक एक भी मैच नहीं खिलाया है।

IPL 2022: आज बेंगलुरु के खिलाफ हिसाब बराबर करने उतरेगी Rajasthan Royals

ये खिलाड़ी भी कर रहे इंतजार

– दिल्ली कैपिटल्स में 50 और 20 लाख रूपए में शामिल यश ढुल और विक्की ओस्तवाल को आईपीएल में पदार्पण का इंतजार।
– 50 लाख रूपए में खरीदे गए दक्षिण अफ्रीकी पेसर लुंगी एनगिडी को भी दिल्ली के लिए खेलने का इंतजार।
– गुजरात की और से 50-50 लाख रूपए मे ंखरीदे गए अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज और गुरकीरत मान भी अब तक कोई मैच नहीं खेले।
– आईपीएल 2022 के सबसे युवा क्रिकेटर 17 साल के नूर अहमद को भी पदार्पण का इंतजार। उन्हें गुजरात ने 30 लाख में लिया था।
– चमिका करुणारत्ने (50 लाख, कोलकाता), कायल मेयर्स, अंकित राजपूत, शाहबाज नदीम (50 लाख, लखनऊ), मयंक मारकंडेय (65 लाख, मुंबई), डेरिल मिचेल (75 लाख, राजस्थान), फिन एलेन (80 लाख, बैंगलोर), सिद्धार्थ कौल (75 लाख, बेंगलोर) को भी अभी तक नहीं मिला मौका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here