लंदन। भारत मे कोरोना महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2021 के आयोजन को बीच में ही स्थगित करना पड़ा है। IPL स्थगित होने के बाद विदेशी खिलाड़ियों के अपने स्वदेश लौटने की चिंता सता रही थी। विदेशी खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने को लेकर राहत की खबर आई है। कि IPL 2021 में भाग ले रहे इंग्लैंड के 11 में से आठ खिलाड़ी बुधवार को स्वदेश लौट गए हैं। इनमें राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) फ्रैंचाइजी की तरफ से आइपीएल में खेलने वाले जॉनी बेयरस्टो भी शामिल है।
ICC T20 World Cup 2021 के आयोजन का फैसला जुलाई में !!
ये खिलाड़ी पहुंचे ब्रिटेन
गौरतलब है कि भारत के चार खिलाड़ियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद आयोजकों को मंगलवार को IPL 2021को स्थगित करना पड़ा। स्काई स्पोर्ट्स के मुताबिक सैम करन, टॉम करन, सैम बिलिंग्स, क्रिस वोक्स, मोईन अली और जेसन रॉय ब्रिटेन में वापस आ गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर Stuart-McGill का किडनैप और मारपीट के मामले में 4 आरोपी अरेस्ट
10 दिन क्वारैंटीन में रहेंगे खिलाड़ी
इंग्लैंड के सीमित ओवरों के प्रारूप के कप्तान इयोन मोर्गन, डेविड मलान और क्रिस जॉर्डन के अगले 48 घंटे में भारत से निकलने की संभावना है। ब्रिटेन ने इस महामारी के कारण भारत को ‘रेड लिस्ट (खतरे की सूची)’ में रखा है और ऐसे में इन क्रिकेटरों को 10 दिनों तक सरकार द्वारा अनुमोदित सुविधा में क्वारैंटीन में रहना पड़ेगा।
ICC Player of the Month के लिए ये खिलाड़ी हुए नॉमिनेट
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी घर वापसी से पहले मालदीव या श्रीलंका जा सकते हैं
IPL ने सभी विदेशी क्रिकेटरों को सुरक्षित स्वदेश वापसी का विश्वास दिलाया है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कम से कम 15 मई तक भारत से आने वाले पर प्रतिबंध लगाया है। ऐसे में वहां के क्रिकेटर घर वापसी से पहले मालदीव या श्रीलंका में रूक सकते हैं। फिर वहां से अपने स्वदेश लौट सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई इस दल में खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, कमंटेटर सहित करीब 40 लोग शामिल है।