IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन में इस उम्मीद के साथ उतरेगी कि यह आखिरकार वो भाग्यशाली साल होगा जिसमें वह खिताब जीतेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अभी तक एक बार भी आईपीएल की चैंपियन नहीं बनी है., आरसीबी ने कभी भी टूर्नामेंट नहीं जीता है। हर बार उनको हार का सामना करना पड़ा है। RCB के फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि आगामी सीजन में टीम पहली बार खिताब जीतने में कामयाब हो। लीग के 18वें सीजन से पहले एक दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ने आरसीबी को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी कर दी है. जिसने आरसीबी के फैंस को एक बड़ा झटका दिया है.
आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले ही क्रिकेट जगत में चर्चाएं तेज हैं, और दिग्गज भविष्यवाणियां कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने मजाकिया अंदाज में कहा कि आरसीबी इस सीजन अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रह सकती है, जिसके पीछे उनकी दिलचस्प वजह भी है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए एक हैरान करने वाली भविष्यवाणी की है. उनका मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस बार पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर रहेगी. बता दें, एडम गिलक्रिस्ट पूर्व आईपीएल विजेता कप्तान हैं. उन्होंने साल 2009 में इस लीग का खिताब जीता था. गिलक्रिस्ट ने अपने इस बयान को सही ठहराने के लिए एक मजेदार कारण भी दिया।, जो ओर चौंकाने वाला है.
गिलक्रिस्ट ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर बोलते हुए व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, ‘आरसीबी के अंतिम स्थान पर रहने की काफी संभावना है क्योंकि मैं इसे इस तथ्य से जोड़ रहा हूं कि टीम में इंग्लैंड के काफी खिलाड़ी हैं। वहां बहुत सारे अंग्रेज होने के कारण टीम आखिरी स्थान पर रहेगी।’ दरअसल, इंग्लैंड की टीम का पिछले तीन आईसीसी टूर्नामेंट्स में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।
KKR vs RCB: पहला मुकाबला ही दमदार, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI; पिच रिपोर्ट
एडम गिलक्रिस्ट ने आगे कहा, ‘विराट के खिलाफ कुछ नहीं, उनके फैंस के खिलाफ कुछ नहीं। मैं फैंस से माफी मांगता हूं, लेकिन आपको अपने भर्ती एजेंट्स से बात करनी होगी। गिलक्रिस्ट आईपीएल फाइनल में आरसीबी को हराने वाले पहले कप्तान थे। उन्होंने आईपीएल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को फाइनल हराकर डेक्कन चार्जर्स को खिताब जिताया था।
आरसीबी ने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में इंग्लिश खिलाड़ियों में भारी इंवेस्ट किया है। आरसीबी के पास अपनी टीम में तीन इंग्लैंड के खिलाड़ी हैं।तीनों ही प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बना सकते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस बार ऑक्शन में इंग्लिश खिलाड़ियों पर काफी भरोसा दिखाया था. उन्होंने फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टन और जैकब बेथेल जैसे खिलाड़ियों को खरीदा था. ये तीनों ही खिलाड़ी विस्फोटक खेल के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में आरसीबी को इन खिलाड़ियों से काफी ज्यादा उम्मीद रहने वाली है. वहीं, टीम के पास विराट कोहली, जोश हेजलवुड, रजत पाटीदार और टिम डेविड जैसे बड़े खिलाड़ी भी हैं.