IPL की सबसे बड़ी डील, 17 हजार करोड़ से ज्यादा में RCB को खरीदेंगे वैक्सीन किंग

475
IPL rcb up for sale, Adar Poonawalla in talks to buy from diagio, latest sports update
Advertisement

मुंबई। IPL: आईपीएल 2025 को जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब बिकने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटिश स्पिरिट्स की दिग्गज कंपनी डियाजियो पीएलसी ने इसे बेचने का फैसला कर लिया है। सवाल ये है कि आरसीबी की कीमत कितनी होगी और इसे खरीदना कौन चाहता है? इन दोनों ही सवालों का जवाब अब सामने आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरसीबी की कीमत 17 हजार 753 करोड़ रुपये लगाई गई है। ये रकम हैरतअंगेज है लेकिन इससे भी दिलचस्प बात ये है कि आरसीबी को इतनी बड़ी कीमत पर खरीदने के लिए भी एक शख्स तैयार है। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि अदार पूनावाला हैं जिन्हें वैक्सीन किंग भी कहा जाता है।

WI vs NEP: वेस्टइंडीज ने 10 विकेट से जीता तीसरा टी20, लेकिन जश्न नेपाल ने ही मनाया

आरसीबी को बेचने की तैयारी में डियाजियो

खबर के मुताबिक अदार पूनावाला IPL में रुची ले रहे है और आरसीबी को खरीदने के इच्छुक हैं। वो अकेले ही आरसीबी को खरीदना चाहते है। पूनावाला सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ हैं। हालांकि इस मामले पर अबतक उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। दरअसल, डियाजियो आरसीबी को इसलिए बेचना चाहती है क्योंकि वो इसे अपना मेन बिजनेस नहीं मानती है। डियाजियो इंडिया के एमडी और सीईओ प्रवीण सोमेश्वर ने बताया कि आरसीबी एक रोमांचक बिजनेस है, लेकिन ये डियाजियो के लिए गैर-प्रमुख बिजनेस है।

IND W vs SL W: भारत का वर्ल्ड कप में विजयी आगाज, श्रीलंका को 59 रनों से हराया, दीप्ति और अमनजोत चमकी

कौन है वैक्सीन किंग अदार पूनावाला

IPL की सबसे बड़ी डील करने के इच्छुक अदार पूनावाला दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन बनाने वाली कंपनी के मालिक हैं। कोविड के दौरान कोविशील्ड वैक्सीन उन्हीं की कंपनी ने ही बनाई थी। पूनावाला पारसी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता साइरस पूनावाला ने 1966 में सीरम इंस्टीट्यूट की स्थापना से पहले घोड़ों के व्यापार से पैसा कमाया था। अदार को भी घुड़सवारी का शौक है और 200 एकड़ के फार्महाउस में वो भी घोड़े पालते हैं। अदार पूनावाला पिछले साल उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने लंदन में 1446 करोड़ रुपये का घर खरीद लिया था।

Share this…