नई दिल्ली। टी 20 वर्ल्ड कप 2021 में किए शानदार प्रदर्शन के आधार पर डेविड वार्नर की डिमांड IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में उनकी डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि आइपीएल 2021 में वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन उन्होंने यूएई में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर प्लेयर आफ द सीरीज भी बने।
वार्नर की कप्तानी में हैदराबाद ने साल 2016 में IPL खिताब जीता था और वो उन्होंने तीन बार इस टीम के लिए खेलते हुए ऑरेंज कैप भी जीती थी, लेकिन IPL 2021 में टीम और वार्नर के संघर्ष को देखते हुए उनसे कप्तानी छीन ली गई थी और उनकी जगह केन विलियमसन कप्तान बना दिए गए थे।
T20 World Cup 2021 में पैसों की बारिश, चैंपियन को मिले 12 करोड़, तो टीम इंडिया को मिले इतने रुपए
डेविड वार्नर को पिक कर सकती है RCB
केन विलियमसन के हाथ में कमान आने के बाद वो SRH टीम की प्लेइंग इलेवन से अंदर-बाहर होते रहे और फिर IPL 2021 के ठीक बाद सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने हैदराबाद टीम से अलग होने का ऐलान कर दिया था। अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर ब्रैड हाग ने भविष्यवाणी की है कि वार्नर को इस बार RCB पिक कर सकती है। आइपीएल 2021 के बाद विराट कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी और अब उन्हें एक नए कप्तान की तलाश है। ऐसे में हाग को लगता है कि इसके लिए डेविड वार्नर सबसे फिट हो सकते हैं। हाग ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मुझे आश्चर्य नहीं होगा यदि आरसीबी उन्हें पिक करे क्योंकि बैंगलोर का विकेट उन्हें सूट करेगा और टीम को नए कप्तान की भी जरूरत है।
Ravi Shastri ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट के साथ की नई पारी की शरुआत
…तो वार्नर की कप्तानी में खेलेंगे विराट
ब्रैड हाग ने कहा कि जहां तक डेविड वार्नर के सनराइजर्स हैदराबाद में वापस जाने का सवाल है तो ऐसा होता नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि डेविड वार्नर अब SRH के लिए खेलेंगे। मुझे लगता है कि हैदराबाद फ्रेंचाइजी और डेविड वार्नर के संबंधों में थोड़ी समस्या है। यदि वो आरसीबी के कप्तान बनते हैं तो विराट कोहली उनकी कप्तानी में खेलेंगे।










































































