Rahul Dravid बने Rajasthan Royals के नए कोच, IPL खिताब दिलाने की जिम्मेदारी

0
331
IPL Rahul Dravid appointed the new coach of Rajasthan Royals, Latest Sports news
File Photo: Rahul Dravid
Advertisement

जयपुर। Rahul Dravid: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अब नई भूमिका में दिखाई देंगे। द्रविड को आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स का नया हेड कोच बनाया गया है। Rajasthan Royals ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया। टीम की तरफ से एक्स पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, ’रॉयल्स के पूर्व कप्तान और कोच द्रविड़ 2011 से 2015 तक पांच सीजन टीम के साथ रहे। वे तुरंत टीम से जुड़कर कुमार संगाकारा के साथ काम करेंगे।’

राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जैक लुश मैक्रम ने इस बारे में कहा, ’द्रविड़ की कोचिंग हम भारतीय टीम के साथ देख चुके हैं। उनका रॉयल्स के साथ भी गहरा नाता रहा है, हमने उनका खेल और टीम के लिए जुनून देखा है।’

World Test Championship फाइनल की मेजबानी फिर इंग्लैंड को, लॉर्ड्स में 11 जून से आयोजन

चुनौती स्वीकार करने का सही समय

राजस्थान के कोच बनने के बाद Rahul Dravid बोले कि विश्व कप के बाद मुझे लगा कि यह दूसरी चुनौती स्वीकार करने का सही समय है और राजस्थान रॉयल्स इसके लिये सबसे अच्छा विकल्प है। राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बदाले ने कहा कि हमने पिछले कुछ साल में बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन अभी भी काफी कुछ सीखना है। द्रविड़ की वापसी से हमारी तरक्की तेज होगी।

द्रविड़ ने बनया टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन

इस साल जून में हुए T20 World Cup 2024 में वे भारतीय टीम के हेड कोच थे। टीम को चैंपियन बनाने के बावजूद उन्होंने अपना कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाया था। भारत को हेड कोच के तौर पर टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले द्रविड़ रॉयल्स की टीम के साथ पहले भी अलग-अलग, लेकिन बेहद अहम भूमिका में जुड़े रहे हैं। IPL के 2012 और 2013 सीजन में वे टीम के कप्तान थे। इसके अलावा 2014 और 2015 में वे टीम डायरेक्टर और मेंटॉर भी रहे थे।

Paris Paralympics : प्रवीण कुमार ने ऊंची कूद में जीता सोना, बनाया नया एशियाई रिकॉर्ड

नवंबर 2021 में टीम इंडिया के हेड कोच बने थे द्रविड़

राहुल को नवंबर 2021 में भारत का हेड कोच बनाया गया, तब टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। 2022 के T20 World Cup में टीम ने फिर सेमीफाइनल खेला। 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के बाद Rahul Dravid का कार्यकाल खत्म हो गया था, लेकिन टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के कारण उनका कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया गया था। फिर द्रविड़ ने भारत को टी-20 में वर्ल्ड चैंपियन बना दिया। 29 जून को भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराते हुए टी-20 वर्ल्ड कप जीता। द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया 2023 में एशिया कप भी जीत चुकी है। भारत ने मेजबान श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था।