नई दिल्ली। IPL Media Rights: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के मीडिया राइट्स की नीलामी 12 जून से शुरू होने जा रही है। हालांकि इससे ठीक पहले एक अहम खबर सामने आई है। अरबपति बिजनेसमैन जेफ बेजोस की कंपनी अमेजन ने मीडिया राइट्स के लिए बोली लगाने की दौड़ से खुद को बाहर कर लिया है। इस नीलामी के माध्यम से बीसीसीआई 2023 से 2027 सीजन के लिए मीडिया राइट्स की बोली लगाएगा। अमेजन के बाहर होने का मतलब है कि मुकेश अंबानी की रिलायंस (वायकॉम), डिज्नी, जी, टाइम्स इंटरनेट, सुपरस्पोर्ट, फन एशिया और सोनी ग्रुप के बीच अब टक्कर होगी।
Khelo India Youth Games: पदक तालिका में टॉप पर हरियाणा, अब तक जीते 96 पदक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दूसरा मौका है जबकि अमेजन IPL Media Rights की दौड़ से ऐन समय पर पीछे हट गया। इससे पहले 2017 में भी अमेजन ने इसमें दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन अंतिम समय में बोली से अलग होने का फैसला कर लिया था। अब एक बार फिर वैसा ही हुआ है। हालांकि इस निर्णय के पीछे एंडी जेसी का हाथ है। जेसी अमेजन में ई-रिटेल और कंटेंट समूह के सीईओ हैं। उन्होंने अंतिम फैसला लिया और कंपनी ने इस बारे में बीसीसीआई को बताया।
Rishabh Pant ने इंटरनेशनल क्रिकेट में रचा इतिहास, धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा
स्टार इंडिया ने 2017 में खरीदे थे IPL Media Rights
वर्तमान में मीडिया राइट्स स्टार इंडिया के पास हैं। स्टार इंडिया ने सितंबर 2017 में 16,347.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर 2017 से 2022 तक की अवधि के लिए मीडिया अधिकार हांसिल किए थे। इस दौड़ में उसने सोनी पिक्चर्स को पीछे छोड़ा था। इस सौदे के बाद आईपीएल मैच की लागत लगभग 55 करोड़ रुपये हो गई थी। 2008 में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने 8200 करोड़ रुपये की बोली लगाकर 10 साल के लिए IPL Media Rights अपने नाम किए थे। तीन साल की अवधि के लिए आईपीएल के वैश्विक डिजिटल अधिकार 2015 में नोवी डिजिटल को 302.2 करोड़ में दिए गए थे।
IND vs SA: ये रहे साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की हार के कारण
2022 से आईपीएल में 10 टीमें
इस साल टूर्नामेंट को आठ टीमों से बढ़ाकर दस टीमों तक कर दिया गया था। गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स को 2022 सीजन से शामिल किया गया। गुजरात ने अपने पहले ही सीजन में खिताब जीत लिया। लखनऊ सुपर जाएंट्स को आरपीएसजी ग्रुप ने 7,090 करोड़ रुपये खरीदा था। वहीं, गुजरात को सीवीसी सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने 5,625 करोड़ रुपये में अपने नाम किया था।