नई दिल्ली। IPL Media Rights: IPL 2022 से पहले बीसीसीआइ (BCCI) ने एक शानदार मूव दिखाया था और दो नई टीमों को इस सीजन में शामिल किया गया। इससे भारतीय क्रिकेट बोर्ड को 12,000 करोड़ की कमाई हुई थी। अब बीसीसीआइ की नजर आइपीएल की मीडिया राइट्स के जरिए बड़ी कमाई करने पर लगी है। IPL 2023 यानी 16वें सीजन के शुरू होने में अभी लंबा वक्त है, लेकिन अगले साल होने वाले बड़े बदलाव को लेकर ये टूर्नामेंट अभी से चर्चा में बना हुआ है।
IND vs SA: टीम इंडिया की प्रैक्टिस शुरू, कोहली के रिकॉर्ड से बचना चाहेंगे राहुल
दरअसल आइपीएल मीडिया राइट्स (IPL Media Rights) के लिए जल्दी ही बोली लगने वाली है और पांच बड़ी कंपनियां इसमें दिलचस्पी दिखा रही है। यही नहीं इस मीडिया राइट्स की नीलामी के जरिए बोर्ड को भारी मुनाफा होने की पूरी उम्मीद है। टाइम्स आफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो आइपीएल मीडिया राइट्स को खरीदने में सोनी, जी, डिजनी प्लस हाटस्टार, वायकाम 18 और एमेजन लाइन में खड़ी हैं। ये पांचों मल्टी मीडिया और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र की बड़ी कंपनियां हैं और इनके बीच जमकर बोली लगने की पूरी उम्मीद है।
Commonwealth Games: TT टीम चयन पर विवाद, 2 खिलाड़ी पहुंचे दिल्ली हाईकोर्ट
BCCI ने IPL Media Rights की नीलामी के लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है और 12 जुलाई को इसकी नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस नीलामी का परिणाम 24 से 48 घंटे में बताया जा सकता है। बीते सोमवार को इस नीलामी के लिए माक आक्शन भी किया गया था और अब 12 जुलाई को 2023 से लेकर 2027 तक के लिए फाइनल नीलामी की जाएगी। बोर्ड का ये भी कहना है कि इस बार नीलामी नए तरीके से की जाएगी।
Ranji Trophy 2022 में पहले ही दिन फेल हुए IPL 2022 के ये सितारे
पिछली बार बीसीसीआइ को IPL Media Rights के जरिए 16,347 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी, लेकिन इस बार अंदाजा लगाया जा रहा है कि बोर्ड के इस बारी की नीलामी के जरिए 35 से 40 हजार करोड़ रुपये की कमाई हो सकती है जो पिछली बार के मुकाबले लगभग दो गुणा ज्यादा होगा।