IPL को ICC के कलेंडर में शामिल कराने की तैयारी ! षडयंत्र में जुटा पाकिस्तान

0
238
IPL may be included in the calendar of ICC, Pakistan engaged in conspiracy on BCCI efforts sports breaking news today

नई दिल्ली। IPL: बीसीसीआई (BCCI) के एक नए कदम से पाकिस्तान क्रिकेट में हड़कंप मच गया है। दरअसल, बीसीसीआई ने आईपीएल को आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) यानी उसके कैलेंडर में जगह दिलाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। खुद बोर्ड सचिव जय शाह ने इस बात की पुष्टि की है। बस इसी बात से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी की नींद उड़ी हुई है। BCCI की इस कवायद के विरोध में पीसीबी ने मोर्चा खोल दिया है साथ ही दावा किया है कि वो इस बारे में दुनिया के दूसरे क्रिकेट बोर्ड्स से भी बात करेगा।

ENG vs NW 2nd Test: बेयरस्टो की आतिशी पारी से जीता England, न्यूजीलैंड को 2-0 से दी मात

दरअसल, IPL दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग बन चुकी है। आईपीएल के रूतबे का अंदाजा हाल ही में हुई मीडिया राइट्स की नीलामी से भी दुनिया को लग गया है। इसके माध्यम से बीसीसीआई ने करीब 48 हजार करोड़ रूपए अपने खाते में डाले हैं। इसी तरह से खिलाड़ियों पर भी आईपीएल में जमकर पैसा बरसता है और यही कारण है कि दुनिया का हर क्रिकेटर आईपीएल में खेलने को तैयार रहता है। चाहे उसका बोर्ड तैयार हो या नहीं। बस यही बात पीसीबी को चुभ रही है।

Neeraj Chopra : नीरज चोपड़ा ने तोड़ा Tokyo का रिकॉर्ड, बनाया नया नेशनल रिकॉर्ड

बीसीसीआई ने शुरू किए प्रयास

बोर्ड सचिव जय शाह ने बताया कि BCCI ने IPL Media Rights (मीडिया राइट्स) की नीलामी पूरी होने के बाद टूर्नामेंट को ICC के फ्यूचर टूर प्रोग्राम यानी उसके कैलेंडर में जगह दिलाने की कोशिश शुरू कर दी हैं। BCCI सचिव जय शाह ने कहा था कि 2024 से 2031 के एफटीपी चक्र में आइपीएल के लिए ढाई महीने की विंडो रहेगी। शाह ने कहा था, ’अगले एफटीपी चक्र से आइपीएल के लिए ढाई महीने की विंडो रहेगी, ताकि सभी शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर इसमें खेल सकें। हमने दूसरे बोर्ड और आइसीसी से भी इस पर बात की है।’

Khelo India Youth Games : खिलाड़ियों को करोड़ 6.52 करोड़ की पॉकेट मनी देगा साई

पाकिस्तान में बवाल शुरू

IPL को ICC के एफटीपी में शामिल किए जाने की खबरें सामने आने के बाद से ही PCB में बवाल मचा है। दरअसल, मुंबई में 2008 के आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को IPL नीलामी में शामिल नहीं किया जाता है। दुनिया में सिर्फ पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आईपीएल में एंट्री नहीं मिलती है। जिसे लेकर PCB खासा परेशान भी रहता है। यही कारण है कि अब PCB ने BCCI की इस योजना का विरोध शुरू कर दिया है। PCB ने कहा है कि वह आईसीसी के FTP कैलेंडर में आइपीएल को ढाई महीने की विंडो दिए जाने के प्रस्ताव पर बाकी बोर्ड से बात करेगा, क्योंकि उसका मानना है कि कई अंतरराष्ट्रीय सीरीज पर इसका विपरीत असर पड़ेगा।

Aus vs SL 1st ODI: मैक्सवेल के दम पर जीती Australia, श्रीलंका को 2 विकेट से हराया

PCB का मानना है कि मामले पर चर्चा की जरूरत है। पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, ’आइसीसी बोर्ड की बैठक बर्मिघम राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान जुलाई में होगी और इस मसले पर बात की जाएगी।’ पीसीबी अधिकारी ने कहा कि क्रिकेट में पैसा आते देखना अच्छा है, लेकिन IPL के लिए हर साल शीर्ष क्रिकेटरों को पूरी तरह से बुक करने की BCCI की योजना का अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय सीरीज पर विपरीत असर पड़ेगा। मालूम हो कि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here