IPL: दो सीजन में नहीं खेला एक भी मैच, फिर भी दो बार चैंपियन बना ये खिलाड़ी

0
901
IPL Dominic drakes Did not play a single match in two seasons, yet this player became champion twice CSK Gujarat Titans Sports breaking news today

नई दिल्ली। IPL: वर्ल्ड क्रिकेट में अब शायद ही कोई ऐसा खिलाड़ी हो, जो भारत में आईपीएल नहीं खेलना चाहता हो। वहीं अगर आईपीएल का खिताब ही उस खिलाड़ी की टीम को मिल जाए, तो यह सपना सच होने जैसा है। लेकिन दुनिया का एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसने दो सीजन में आईपीएल का एक भी मैच नहीं खेला लेकिन दो बार आईपीएल का खिताब भी अपने नाम किया।

अर्जेन्टीना ने जीता ‘फाइनलिसिमा’, Messi के दम पर इटली को दी 3-0 से शिकस्त

जी हां, हम बात कर रहे हैं वेस्टइंडीज के आलराउंडर डोमिनिक ड्रेक के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। डोमिनिक ड्रेक शायद किस्मत के बेहद ही धनी हैं क्योंकि लगातार दो IPL सीजन में वो जिस भी टीम का हिस्सा रहे वो टीम आइपीएल चैंपियन बनी। अब ये बात अलग है कि उन्हें दोनों ही बार उनकी टीम की तरफ से खेलने का मौका एक बार भी नहीं मिला, लेकिन चैंपियन टीम का हिस्सा बनना उनकी किस्मत में लिखा था।

IND vs SA: उमरान की दावेदारी पर अनुभव भारी, ये हो सकती है भारत की प्लेइंग XI

पहले CSK और अब गुजरात की टीम में शामिल

IPL 2021 में कैरेयिबाई आलराउंडर डोमिनिक ड्रेक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। इस सीजन में वो बेंच पर बैठे रहे और एक भी मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। इस सीजन में धौनी की कप्तानी में सीएसके ने चौथी बार आइपीएल खिताब अपने नाम किया था। 2021 आइपीएल दो हिस्सों में खेला गया था जिसमें पहले के 29 मैच भारत में खेले गए थे और फिर बाद के 31 मैचों का आयोजन यूएई में कोरोना महामारी की वजह से किया गया था।

वहीं IPL 2022 में डोमिनिक ड्रेक एक बार फिर से आइपीएल नीलामी के जरिए गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा बने। इस आलराउंडर को गुजरात फ्रेंचाइजी ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था। एक बार फिर से ये पूरे सीजन बेंच पर बैठे रहे और उन्हें किसी भी मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात की टीम ने अपने डेब्यू सीजन में ही चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

French Open: ईगा का विजय अभियान जारी, 33वीं जीत के साथ सेमीफाइनल में

कौन हैं डोमिनिक ड्रेक

24 साल के डोमिनिक ड्रेक बालिंग आलराउंडर हैं और वेस्टइंडीज टीम के लिए खेलते हैं। वो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं तो वहीं वो बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी भी करते हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अब तक सिर्फ 5 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए हैं और सिर्फ 9 रन बनाए हैं। वहीं अपने टी20 करियर में उन्होंने अब तक 24 मैचों में 23 विकेट लिए हैं साथ ही 162 रन बनाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here