IPL: आर अश्विन का CSK पर बड़ा आरोप, कहा-इस खिलाड़ी के लिए ‘अंडर द टेबल’ हुई करोड़ों की डील

265
IPL CSK Paid Extra For Dewald Brevis, R Ashwin Makes Major Revelation, latest sports update
Advertisement

चेन्नई। IPL: भारत के स्पिनर आर अश्विन ने डेवाल्ड ब्रेविस के आईपीएल 2025 में रिप्लेसमेंट को लेकर बड़ा दावा किया है। अश्विन ने अपने नए यूट्यूब वीडियो में दावा किया है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने दक्षिण अफ्रीका के इस युवा खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए एक्सट्रा पैसे दिए। डेवाल्ड ब्रेविस को आईपीएल 2025 में चोटिल तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह की जगह टीम में शामिल किया गया था। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 2.2 करोड़ रुपये में जोड़ा था।

Asia Cup: ‘देश के आगे क्रिकेट बहुत छोटी चीज’, IND vs PAK मैच को लेकर हरभजन सिंह का एक और बड़ा बयान

अश्विन का दावा, ब्रेविस को दी गई मनचाही कीमत

U-19 World Cup में बने ये नए रिकॉर्ड

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर दावा किया कि कई IPL फ्रेंचाइजी बतौर रिप्लेसमेंट ब्रेविस को शामिल करना चाहती थी। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने एजेंटों के साथ बातचीत के बाद खिलाड़ी को एक्सट्रा पैसे देकर काम पूरा किया। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मैं आपको डेवाल्ड ब्रेविस के बारे कुछ बताऊंगा, चेन्नई के साथ उन्होंने अच्छा समय बिताया। उनके बारे कई और टीमें बात कर रही थी। कई टीमों ने कीमत की वजह से उन्हें छोड़ दिया। जब उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया जाना था, तो उन्हें बेस प्राइस पर साइन किया जाना था। लेकिन होता यह है कि आप एजेंट से बात करते हैं और खिलाड़ी कहता है, ‘अगर आप मुझे कुछ अतिरिक्त राशि देंगे, तो मैं आ जाऊंगा’।

Sanju Samson की CSK में एंट्री अटकी, राजस्थान ने बदले में मांगा जडेजा को, चेन्नई का इनकार

खिलाड़ी खुद एजेंटों के जरिए करते है डील

उन्होंने आगे कहा, ‘ऐसा इसलिए होगा है क्योंकि खिलाड़ी जानते हैं अगर उन्हें अगले सीजन रिलीज किया जाता है तो उनको अच्छे पैसे मिलेंगे। इसलिए उनकी सोच यही रहती है कि अभी मुझे अच्छी रकम दो, वरना मैं अगले साल और ज्यादा पैसे लूंगा। और सीएसके उन्हें पैसे देने को तैयार थी, इसलिए वो आ गए। पिछले कुछ IPL सीजन में सीएसके का संयोजन मजबूत था। आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में वे 30 करोड़ रुपये के साथ उतरेंगे।’

Share this…