मुंबई। IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 रिटेंशन से पहले रविंद्र जडेजा और संजू सैमसन के ट्रेड को लेकर दोनों फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स दो दिन पहले एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट जारी कर चुकी हैं। लेकिन, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को मंजूरी के लिए आधिकारिक रूप से अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ है। चेन्नई और राजस्थान की डील में शामिल तीसरे खिलाड़ी के कारण पेंच फंस रहा है। यह खिलाड़ी हैं सैम करन। एक रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान रॉयल्स के स्क्वाड में विदेशी खिलाडिय़ों का कोटा फुल है। नियम के अनुसार इंग्लैंड के सैम करन को राजस्थान तब तक अपने साथ नहीं जोड़ सकता जब तक कि वह अपने किसी आठ विदेशी खिलाड़ी में से किसी को रिलीज नहीं कर देता।
PAK vs SL: श्रीलंका ने दी कड़ी टक्कर, लेकिन चेज नहीं हुए 300 रन; पहला वनडे पाकिस्तान के नाम
राजस्थान के पर्स में बहुत कम राशि, सैम करण काफी महंगे
एक और पेंच यह है कि IPL 2026 से पहले राजस्थान के पर्स में बहुत कम राशि बची है। टीम के पास केवल 30 लाख रुपये बचे हैं, जबकि करन को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ 2.4 करोड़ रुपये में जोड़ा था। रॉयल्स के पास 11 नवंबर तक पहले से ही आठ विदेशी खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर, शिमरोन हेटमायर, वनिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, नंद्रे बर्गर और लुआन-ड्रे प्रीटोरियस के अलावा 14 भारतीय खिलाड़ी भी हैं। हालांकि सैमसन और जडेजा के ट्रेड में कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि इस डील में दो भारतीय खिलाडिय़ों का एक टीम से दूसरी टीम में सीधा आदान-प्रदान शामिल है। रॉयल्स की टीम में वर्तमान में 22 खिलाड़ी हैं। एक टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं। ऐसे में राजस्थान 3 खिलाड़ी जोड़ सकती है बशर्ते पर्स में पर्याप्त बैलेंस हो और वे विदेशी खिलाडिय़ों का कोटा पूरा न हो।
Naseem Shah के घर पर अंधाधुंध फायरिंग, खुद रावलपिंडी में; फंसा परिवार
हसरंगा-तीक्ष्णा को रिलीज कर सकता है राजस्थान
राजस्थान 2.4 करोड़ रुपये से अधिक राशि वाले किसी विदेशी खिलाड़ी को रिलीज करके डील के लिए आगे बढ़ सकता है। पहले ही यह बात सामने आ चुकी है कि रॉयल्स अपने दो श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा (5.25 करोड़ रुपये) और महेश तीक्ष्णा (4.40 करोड़ रुपये) को रिलीज करने पर विचार कर रहा है। इससे विदेशी खिलाडिय़ों के स्लॉट और पर्स में पर्याप्त धनराशि उपलब्ध हो जाएगी। हालांकि, यह IPL 2026 के लिए 15 नवंबर की रिटेंशन समय सीमा के बाद ही हो सकता है जब फ्रेंचाइजी अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाडिय़ों की सूची की घोषणा करेंगी। अगर राजस्थान डेडलाइन से पहले रिटेन खिलाडिय़ों की सूची जारी कर दे तो इस ट्रेड के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
Gautam Gambhir का RO-KO पर तंज, बोले-नहीं मनाना चाहिए सीरीज हार का जश्न
अब राजस्थान रॉयल्स के पाले में गेंद
ट्रेड में ज्यादा समय लगने से इस बात की संभावना बनी रहती है कि किसी एक फ्रेंचाइजी या किसी खिलाड़ी का मन बदल जाए। क्या ऐसा सचमुच होगा? चेन्नई-राजस्थान की डील की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा, ‘संभव है, लेकिन ऐसा होना मुश्किल है। मैं गारंटी नहीं दे सकता कि यह रुकेगा नहीं, लेकिन यहां तक मामला पहुंचने के बाद किसी के पीछे हटने की संभावना कम है।’ अगर रॉयल्स वाकई जडेजा को IPL 2026 के लिए अपने साथ जोडऩे के लिए गंभीर है तो इस प्रक्रिया में तेजी लाने की जिम्मेदारी उसकी है।











































































