मुंबई। IPL 2025 पर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। IPL का ये 18वां सीजन आगामी 21 मार्च से शुरू होगा। पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा। वहीं फाइनल मुकाबला भी कोलकाता में ही 25 मई को होगा। इससे पहले विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का तीसरा सीजन आयोजित किया जाएगा। यह सत्र 7 फरवरी से शुरू होकर 2 मार्च तक चलेगा। इस बार का टूर्नामेंट 2 की बजाय 4 वेन्यू पर खेला जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल कमेटी ने सभी फ्रेंचाइजी को टूर्नामेंट शुरू होने की डिटेल भेज दी है, जिससे कि वे खिलाड़ियों को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दें। IPL 2025 का पूरा शेड्यूल जनवरी के आखिर में रिलीज किया जा सकता है।
IPL 2025 TO KICK OFF FROM 21ST MARCH.
– Final will be played at the Eden Gardens on 25th May. (Sportstar). pic.twitter.com/9SktYwqkuE
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 12, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी के कारण देर से शुरू होगा टूर्नामेंट
IPL 2025 के आयोजन पर चैंपियंस ट्रॉफी का असर दिखाई दिया है। इस टूर्नामेंट के कारण ही आईपीएल का आगामी सत्र देरी से शुरू होगा। इससे पहले नवंबर में आईपीएल मेगा ऑक्शन आयोजित किया गया था। जिसके बाद कमेटी ने सभी टीमों को अगले 3 साल का संभावित शेड्यूल बताया था। जिसके हिसाब से इस बार का टूर्नामेंट 15 मार्च से 25 मई तक होना था। हालांकि 9 मार्च को ICC Champions Trophy का फाइनल खेला जाएगा। इसलिए प्लेयर्स को आराम देने के लिए बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 शुरू होने की तारीख को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया।
Shakib Al Hasan गेंदबाजी एक्शन के दूसरे टेस्ट में भी फेल, जारी रहेगा बैन
कोलकाता में खेला जाएगा पहला मैच
IPLमें परंपरा रही है कि डिफेंडिंग चैंपियन टीम के होमग्राउंड पर अगले सीजन का पहला और फाइनल मैच खेला जाता है। 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई में खिताब जीता था। इसलिए अब कोलकाता में ओपनिंग और फाइनल मैच होगा। हालांकि केकेआर का सामना ओपनिंग मैच में किस टीम से होगा, यह अब तक सामने नहीं आया है।
Rohit Sharma ही संभालेंगे चैंपियंस ट्रॉफी तक टीम इंडिया की कमान!
IPL 2025 में होंगे 74 मैच
आईपीएल 2025 10 टीमों के बीच 74 मैच होंगे, इतने ही मैच 2022 से हर सीजन में खेले जा रहे हैं। 2022 में जब आईपीएल ने अपने ब्रॉडकास्टिंग राइट्स बेचे थे, तब कहा था कि 2025 और 2026 के सीजन में 84-84 मैच होंगे। हालांकि प्लेयर्स का वर्कलोड मैनेज करने के लिए कमेटी IPL 2025 में 74 मैच ही आयोजित कराने वाली है।
Vijay Hazare Trophy : विदर्भ और हरियाणा सेमीफाइनल में, करुण नायर का लगातार चौथा शतक
4 मैदानों पर होगा WPL
बीसीसीआई ने यह भी तय किया है कि इस बार डब्ल्यूपीएल 4 मैदानों पर खेला जाएगा। पिछले सीजन में मुंबई और बेंगलुरु में सभी मैच हुए थे, इस बार भी दोनों वेन्यू को मेजबानी मिली है। हालांकि इस बार वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम और लखनऊ के इकाना स्टेडियम को भी मेजबानी मिली है। मुंबई में ब्रेबोर्न स्टेडियम में मैच होने हैं। किस वेन्यू पर कितने मैच होंगे, यह शेड्यूल रिलीज होने के बाद ही साफ हो पाएगा।