मुंबई। IPL 2023 के इस सीजन में आज फिर डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। IPL के पिछले मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर इस सीजन की पहली जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़े स्कोर वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया था। डबल हैडर का दूसरा मैच गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
IPL 2023: गुजरात-राजस्थान में भिड़ंत आज, टॉस तय करेगा कौन होगा विजेता
मुंबई को को इन खिलाड़ियों का सहारा
Mumbai Indians के लिए IPL 2023 के इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उसने अपने दोनों शुरुआती मुकाबले गंवा दिए थे। वहीं तीसरे मैच में उसने दिल्ली को हराकर जीत का खाता खोला था। मुंबई को पहले मैच में बेंगलुरु और दूसरे में चेन्नई ने हराया था। कोलकाता के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी कैमरून ग्रीन, जेसन बेहरनडॉर्फ, राइली मेरिडिथ और टिम डेविड हो सकते हैं। इनके अलावा रोहित शर्मा, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
IPL 2023: Punjab Kings ने लखनऊ को 2 विकेट से हराया, सिकंदर ने जमाया अर्धशतक
Kolkata Knight Riders का प्रदर्शन 50-50
कोलकाता का IPL 2023 के इस सीजन में यह पांचवां मैच होगा। उसे पिछले चार मैचों में दो हार और दो जीत मिली है। कोलकाता को पहले मैच में पंजाब ने सात रन से हराया था। दूसरे मुकाबले में उसने बेंगलुरु और तीसरे में मौजूदा चौंपियन गुजरात को हराया। वहीं चौथे मैच में उसे हैदराबाद ने 23 रन से मात दी। मुंबई के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और लॉकी फर्ग्युसन हो सकते हैं। इनके अलावा नीतीश राणा, वरुण चक्रवर्ती और वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
IPL 2023: दिल्ली की लगातार 5 वीं हार, Royal Challengers Bangalore ने 23 रन से हराया
अभी तक कोलकाता पर मुंबई भारी
मुंबई IPL की सबसे सफल टीम है। उसने पांच बार खिताब जीता है। वहीं कोलकाता दो बार चौंपियन बनी है। टूर्नामेंट में अब तक दोनों टीमें 31 बार आमने-सामने हुईं। जिनमें मुंबई को 22 और कोलकाता को सिर्फ 9 बार जीत मिली।
क्या कहती है पिच रिपोर्ट
वानखेड़े की पिच को तेज आउटफील्ड के कारण बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यहां IPL में पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 167 का रहा है। दूसरी पारी में पिच गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है। IPL 2023 के पहले मैच में पहली पारी में सीएसके के स्पिनरों का दबदबा देखा गया था, लेकिन Mumbai Indians के गेंदबाज को कोई मदद नहीं मिली थी।
पीछा करने वाली टीमों का पलड़ा भारी
हालांकि, MI vs KKR के बीच होने वाला मुकाबला दोपहर में है। इसलिए स्पिनरों के लिए मदद पूरे मैच में बनी रह सकती है। साथ ही, शाम में ओस की कोई भी चिंता नहीं रहेगी। यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहा है। वानखेड़े में 103 आईपीएल मैच खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीमों को 48 बार जीत मिली है। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें 55 बार जीती हैं।
IPL 2023: लखनऊ और कोलकता ने अपनी टीम में शामिल किए 2 नए खिलाड़ी
IPL 2023: दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
Mumbai Indians: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ और राइली मेरिडिथ।
इम्पैक्ट प्लेयर्सः ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, कुमार कार्तिकेय और रमनदीप सिंह।
Kolkata Knight Riders: नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नारायण जगदीशन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दूल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, सुयश शर्मा, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयरः मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, डेविड वीसे, कुलवंत खेजरोलिया।