IPL 2022: 3 नए नियमों से और भी रोमांचक होगा यह सीजन

0
707
IPL 2022 This season will be even more exciting with 3 new rules latest sports news in hindi

नई दिल्ली। 26 मार्च से शूरु होने जा रहे क्रिकेट के महाकुभं यानी IPL 2022 को अब कुछ ही दिन शेष बचे है। इस बार IPL 2022 का यह सीजन क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। वजह है इस बार के हुए मेगा ऑक्शन और 2 नई टीमों का शामिल होना। लेकिन इसी के साथ इस बार दर्शको को नए नियम भी देखने को मिलेंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बार 3 नए नियमों का इस टूर्नामेंट मे आगमन होने वाला है। जिससे की सभी 10 टीमों को फायदा होगा।

Women’s World Cup 2022: लगातार चौथी जीत के साथ शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया

कोरोना को देखते हुए है पहला नियम

पहले नियम के मुताबिक अगर किसी भी टीम में कोरोना से जुड़ा मामला सामने आता हैं। तो, उस टीम की प्लेइंग 11 में बदलाव किया जा सकेगा। अगर टीम की प्लेइंग 11 फिर भी पूरी नही हो पाती है। तो, फिर उस मैच को रीशेड्यूल किया जाएगा। बाद में अगर किसी कारणवश मैच नही हो पाता हैै तो, फिर इस मामले को तकनीकी समिति के हाथ में सौपां जायेगा।

इससे पहले यह नियम इसके बिलकुल उलट था। जिसमें अगर किसी भी टीम में कोरोना होने के कारण अगर मैच स्थगित होता और वह टीम रीशेड्यूल के बाद में भी अपनी प्लेइंग 11 नही बना पाती तो फिर उस टीम को हारा हुआ मानकर सामने वाली टीम को 2 अंक दिये जाते थे।

IPL 2022: फिटनेस टेस्ट के लिए तैयार है Hardik Pandya

सभी टीमों को अब 2 जगह 4 DRS

IPL 2022 में दूसरा नया नियम सभी टीमों के लिए बेहद खास होने वाला है। क्योकी अब हर टीम को एक पारी में 2 यानी मैच में 4 DRS लेने को मौका मिलेगा। इस नए नियम से अब खेल ओर भी रोमांचक होने जा रहा है। जिससे इस खेल को देखने मेें अब और भी आनंद आने वाला हैै।

Women’s World Cup Points Table: वेस्टइंडीज को शिकस्त देकर शीर्ष पर पहुंची टीम इंडिया

बोर्ड ने लागू किया (MCC) का नया नियम

BCCI ने इस सीजन में तीसरा नया नियम लागू किया है। इस नियम को हाल ही में मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने लागू किया था। जिसमें यदि कोई भी बल्लेबाज कैच आउट होता है, तो स्ट्राइक बदली हुई नहीं मानी जाएगी। उसकी जगह नए बल्लेबाज को ही स्ट्राइक पर खेलना होगा। लेकिन अगर बल्लेबाज ओवर की आखिरी गेंद पर आउट होता है, तो फिर ऐसे में स्ट्राइक बदली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here