IPL 2022: संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स के ये हैं सीक्रेट हथियार

0
1430
IPL 2022 These are the secret weapons of Sanju Samson Rajasthan Royals r ashwin yuzvendra chahal
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2022: आईपीएल इतिहास की पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स 2008 के बाद से ही खिताबी जीत के लिए तरस रही है। पिछले कुछ सीजन में टीम का प्रदर्शन औसत रहा है। लेकिन आईपीएल 2022 में टीम नए तेवर के साथ नजर आएगी। IPL 2022 मेगा ऑक्शन के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 3 खिलाड़ियों, संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़) और यशस्वी जयसवाल (4 करोड़) को रिटेन किया था। इसके अलावा टीम ने कई बड़े खिलाड़ियों को अपने कैंप में जोड़ा है। इस बार राजस्थान रॉयल के मैनेजमेंट ने टीम को और बेहतर बनाने के लिए 89.05 करोड़ में 21 धाकड़ खिलाड़ियों को खरीदा है। यही कारण है कि राजस्थान रॉयल्स नए कलेवर में सबके सामने है और टीम के पास कई ऐसे सीक्रेट हथियार हैं जो इस साल किसी भी नामचीन टीम को चौंका सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स की स्ट्रेंथ

IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स के स्पिन डिपार्टमेंट की बात करें तो टीम के पास युजवेंद्र चहल, आर अश्विन और केसी करियप्पा जैसे गेंदबाज मौजूद हैं। चहल और अश्विन टीम इंडिया के लिए टी-20 क्रिकेट में लीडिंग विकेट टेकर्स भी हैं। वहीं, केसी करियप्पा भी इस फॉर्मेट के बेहद ही कंजूस गेंदबाज माने जाते हैं। चहल का आईपीएल में भी प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 114 मैच में 139 विकेट अपने नाम किए हैं। अश्विन तो बतौर ऑलराउंडर अपना महत्व कई दर्जन बार साबित कर चुके हैं।

बल्लेबाजी में भी कई बड़े नाम शामिल

राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी भी कमाल की है। इस फॉर्मेट में इस बार टीम के पास कप्तान संजू सैमसन और बटलर के अलावा देवदत्त पडिकल, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, करुण नायर और रैसी वान डेर डूसेन, रियान पराग जैसे नाम शामिल हो चुके हैं। पहले टीम 2 से 3 खिलाड़ियों पर निर्भर रहती थी, लेकिन IPL 2022 मेगा ऑक्शन के बाद अब टीम में टी20 के विशेषज्ञ बल्लेबाजों की एक पूरी कतार शामिल हो चुकी है।

Kolkata Knight Riders: IPL 2022 के शुरूआती मैचों से बाहर हुए फिंच और कमिंस

कुमार संगाकारा का टीम में होना युवा खिलाड़ियों के लिए किसी बड़े चमत्कार से कम नहीं है। संगाकारा दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर्स में से एक रहे हैं। उनकी कप्तानी में ही श्रीलंका की टीम 2011 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच सकी थी। 2014 के टी-20 वर्ल्ड कप विनिंग स्क्वॉड का भी वे हिस्सा रहे थे। उन्हें दुनिया के बेहतरीन कप्तानों और बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। ऐसे में उनके पास टीम को देने के लिए काफी अनुभव है।

Swiss Open 2022: पी वी सिंधु, साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत दूसरे दौर में

राजस्थान IPL 2022 में मजबूत टीम नजर आ रही है। अगर टीम में सैमसन की कप्तानी बेहतर रही तो ये टीम कमाल कर सकती है। राजस्थान 2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में चैंपियन बनी थी, लेकिन वैसा खेल पिछले कुछ सालों से इस टीम ने नहीं दिखाया है। इस बार टीम बहुत संतुलीत नजर आ रही है। टीम के पास पॉवर हिटर और अनुभवी गेंदबाज मौजूद हैं। बस टीम को साथ लेकर चलने वाले एक बेहतर लीडर की जरूरत है, संजू अगर ये कर लेते हैं तो राजस्थान इस बार सबको चौंका सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here