IPL 2022: Sunrisers Hyderabad को हराकर टॉप पर आना चाहेगी Kolkata Knight Riders

0
239
IPL 2022 Sunrisers Hyderabad would like to come on top Kolkata Knight Riders latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2022 में आज 25वां मुकाबला Kolkata Knight Riders (KKR) और Sunrisers Hyderabad (SRH) के बीच होने जा रहा हैं। शाम 7ः30 बजे मुंबई के ब्रेर्बोन स्टेडियम में खेले जाने वाला यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम होने वाला हैं। दोनों टीमों कों इस मैच में जीत की दरकार रहेगी। एक ओर कोलकता इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आना चाहेंगी। तो, दूसरी ओर हैदराबाद की टीम भी अपनी तसरी जीत हासिल करना चाहेगी।

IPL 2022: Gujrat Titans से मिली हार में Rajasthan ने की यह गलतियां

कोलकता के सामने हैदराबाद कमजोर

दोनों टीमें IPL में अब-तक 21 बार आमने-सामने भीड़ चुकी हैं। Kolkata Knight Riders ने हैदराबाद को 14 बार हराया है। वहीं, Sunrisers Hyderabad ने 7 बाद कोलकता को हराया हैं। मुंबई के ब्रेर्बोन स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले कोलकता को तीन बार हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, हैदराबाद ने यहा हुआ अपना इसलौता मैच जीता है।

Junior Hockey World Cup: इंग्लैंड से कांस्य पदक हारी भारतीय टीम, जेर्मनी ने चौथी बार जीता फाइनल

मैच पलटने में माहिर नाइट राइडर्स

पीछले साल फाइनल के रनरअप रहे Kolkata Knight Riders के खिलाड़ी मैच पलटने में माहिर हैं। बल्लेबाजी में टीम के पास वेंकटेश अय्येर, अजिंक्य रहाणे, कप्तान श्रेयस अय्येर और सैम बिलिंग्स जैसे बड़े बल्लेबाज अपर ऑर्डर में मौजूद हैं। वहीं, मिडिल ऑर्डर में नितिश राणा, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और पेट कमिंस जैसे तख्तापलट करने वाले ऑलरांउडर्स शामिल हैं। गेंदबाजी में टीम के पास वरूण चक्रवर्ती, रसिक सलाम और उमेश यादव जैसे तेज गेंदबाज शामिल हैं।

Junior Hockey World Cup: इंग्लैंड से कांस्य पदक हारी भारतीय टीम, जेर्मनी ने चौथी बार जीता फाइनल

डिफेंड करने में माहिर है हैदराबाद

डिफेंडिंग चैम्पियन Sunrisers Hyderabad छोटे स्कोर को भी अच्छे से डिफेंड करना जानती हैं। बल्लेबाजी में टीम के पास केन विलियमसन, एडम मार्करम और राहुल त्रिपाठी जैसे अच्छे ओपनर हैं। वहीं, मड़िल ऑर्डर में टीम के पास निकोलस पूरन, अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद जैसे बड़े हिटर्स शामिल हैं।

ऑलराउंडर्स में टीम के पास अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर और रोमारियों शेफर्ड जैसे तख्तापलट करनेे वाले खिलाड़ी शामिल हैं। गेंदबाजी में इस टीम के पास भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और योर्कर किंग टी- नटराजन के साथ तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here