IPL 2022: Punjab Kings को हराकर जीत का चौका लगाना चाहेगी Sunrisers Hyderabad

0
278
IPL 2022 Sunrisers Hyderabad would like to beat Punjab Kings to win four latest sports news in hindi

नई दिल्ली। IPL 2022 में इस सप्ताह के दूसरे डबल हेडर में आज पहला मुकाबला Punjab Kings (PBKS) और Sunrisers Hyderabad (SRH) के बीच होने जा रहा हैं। IPL में ये दोनों टीमें अब-तक 17 बार आमने-सामने हुई है। जिसमें से 12 बार हैदराबाद ने बाजी मारी है और सिर्फ 5 बाद पंजाब ने जीत हासिल की है। इस समय पॉइंट्स टेबल में Punjab Kings 5 मैचों में 3 जीत और 2 हार के साथ में 5वें स्थान पर है। तो वहीं, Sunrisers Hyderabad भी 5 मैचों में 3 जीत के साथ में 7वें स्थान पर चल रही हैं।

IPL 2022: Royal Challengers Bangalore ने दिल्ली को हराकर सीजन की चौथी जीत हासिल की

डिफेंड करने में माहिर है Sunrisers Hyderabad

डिफेंडिंग चैम्पियन Sunrisers Hyderabad छोटे स्कोर को भी अच्छे से डिफेंड करना जानती हैं। बल्लेबाजी में टीम के पास केन विलियमसनए एडम मार्करम और राहुल त्रिपाठी जैसे अच्छे ओपनर हैं। वहीं, मड़िल ऑर्डर में टीम के पास निकोलस पूरन, अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद जैसे बड़े हिटर्स शामिल हैं।

ऑलराउंडर्स में टीम के पास अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर और रोमारियों शेफर्ड जैसे तख्तापलट करनेे वाले खिलाड़ी शामिल हैं। गेंदबाजी में इस टीम के पास भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और योर्कर किंग टी. नटराजन के साथ तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी शामिल हैं।

IPL 2022: सीजन में Mumbai Indians रिकॉर्ड 6 बार हारी, लखनऊ ने 18 रनों से हराया

Punjab Kings के पास है बड़े हिटर्स

च्नदरंइ ज्ञपदहे के पास में बल्लेबाजी के अपर ऑर्डर में मंयक अग्रवाल, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो जैसे बडे़ बल्लेबाज शामिल है। मिडिल ऑर्डर में टीम के पास में जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टन, शाहरूख खान, और ओडियन स्मिथ जैसे बडे़ हिटर्स शामिल हैं। वहीं, गेंदबाजी में टीम के पास कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, वैभव आरोरा और राहुल चहर जैसे मैच का तख्तापलट करने वाले गेंदबाज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here