IPL 2022: Sunrisers Hyderabad ने लगाया जीत का चौका, पंजाब को 7 विकेट से हराया

0
262
IPL 2022 Sunrisers Hyderabad beat Punjab by 7 wickets latest sports news in hindi
Pic Credit: @SunRisers

नई दिल्ली। IPL 2022 के डबल हेडर के पहले मुकाबले में Sunrisers Hyderabad (SRH) ने Punjab Kings (PBKS) को 7 विकेट से हरा दिया हैं। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 10 विकेट पर 151 रन बनाए। वहीं, जवाब में हैदराबाद ने इस लक्ष्य को 18.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

यह हैदराबाद की इस सीजन की लगातार चौथी जीत है। इसी जीत के साथ में Sunrisers Hyderabad पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर आ गई है। वहीं, पंजाब की यह इस सीजन में तीसरी हार है। इसी हार के साथ में अब पॉइंट्स टेबल में Punjab Kings 7वें स्थान पर आ गई हैं।

IPL 2022: आज IPL में पहली बार आमने-सामने होंगी Chennai Super Kings और Gujrat Titans

लिविंगस्टन ने रखी पंजाब की लाज

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Punjab Kings की शुरुआत ही खराब हुई थी। टीम का अपर ऑर्डर पूरी तरह से रन बनाने में नाकाम रहा था। ओपनर शिखर धवन 8, प्रभसिमरन 14, जॉनी बेयरस्टो 12 और जितेश शर्मा 11 चारों सस्ते में ही अपने विकेट गवां दिये थे। इसके बाद मिडिल ऑडर में बल्लेबाजी करने आए लियाम लिविंगस्टन ने शाहरूख खान के साथ मिलकर 55 गेंदों में 61 रनों की बेहद अहम साझोदारी की। लियाम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में सर्वाधिक 60 रन बनाए।

IPL 2022: Punjab Kings को हराकर जीत का चौका लगाना चाहेगी Sunrisers Hyderabad

उमरान की गेंदों ने बरपाया कहर

Sunrisers Hyderabad की ओर से इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला था। शुरुआत से ही धारदार गेंदबाजी करते दिख रहे हैदराबाद के गेंदबाजों ने आखिरी के 4 ओवर में मात्र 19 रन देकर 5 विकेट चटका लिए थे।

उमरान मलिक और भुवनेश्वर कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों के हाथ पूरी तरह से बांध रखे थे। उमरान ने अपने 4 ओवर में 28 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था। वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने अपने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए।

IPL 2022: सीजन में Mumbai Indians रिकॉर्ड 6 बार हारी, लखनऊ ने 18 रनों से हराया

हैदराबाद ने आसानी हासिल किया लक्ष्य

152 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी Sunrisers Hyderabad की टीम ने इस लक्ष्य को अपने 3 विकेट खोकर 18.5 ओवर में ही हासिल कर लिया था। मात्र 14 रन पर कप्तान केन विलियमसन के आउट हो जाने पर टीम की शुरुआत थोडी धीमी रही थी। लेकिन, अभीषेक शर्मा 31 ने राहुल त्रिपाठी 34 के साथ मिलकर 48 रनों की साझेदारी कर टीम पर से दबाव कम किया।

इन दोनों बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद में ऐडन मार्करम और निकोलस पूरन ने मिलकर 56 गेंदों में 75 रनों की नाबाद साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिला दी। मार्करम ने 27 गेंदों पर 41 रन तथा पूरन ने 30 गेंदों में 35 रन बनाए। Punjab Kings की ओर से राहुल चाहर ने 4 ओवर में 28 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here