IPL 2022: Sunrisers Hyderabad की सीजन में लगातार तीसरी जीत, कोलकता को 7 विकेट से हराया

0
275
IPL 2022 Sunrisers Hyderabad beat Kolkata by 7 wickets latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2022 के 25वें मैच में Sunrisers Hyderabad (SRH) ने Kolkata Knight Riders (KKR) को 7 विकेट से हरा दिया है। कोलकता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 175 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद ने इस लक्ष्य को 17.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह हैदराबाद की इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हैं। इसी जीत के साथ अब Sunrisers Hyderabad की टीम पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर आ गई हैं। वहीं, कोलकता चौथे स्थान पर हैं।

IPL 2022: Sunrisers Hyderabad को हराकर टॉप पर आना चाहेगी Kolkata Knight Riders

कोलकता की खराब शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकता के बल्लेबाजों ने खराब शुरूआत करते हुए अपनी टीम को मुसीबत में डाल दिया था। टीम ने अपने पहले 3 विकेट मात्र 31 रन पर ही खो दिये थे। ओपनर वेंकटेश अय्येर 6 और एरोन फिंच 7 के जल्दी आउट हो जाने के बाद कप्तान श्रेयस अय्येर ने पारी का आगे बढाना चाहा। लेकिन वे भी 28 रन पर ही आउट होकर पवैलियन लौट गए।

इसके बाद नितिश राणा ने स्कोर को आगे बढाते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 36 गेंदों पर 54 रन बनाए। वहीं, आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए। Sunrisers Hyderabad की ओर से यॉर्कर किंग टी-नटराजन ने अपने 4 ओवर में 37 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं, तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने 4 ओवर में 27 देकर 2 विकेट चटकाए।

IPL 2022: Rajasthan Royals और Gujrat Titans के बीच IPL का पहला मुकाबला आज

त्रिपाठी ने खेली आतिशी पारी

कोलकता की तरह Sunrisers Hyderabad की शुरुआत भी खराब रही थी। टीम ने अपने दोनों ओपनरर्स कप्तान केन विलियमसन 17 और अभीषेक शर्मा 3 को मात्र 39 रन पर ही खो दिया था। इसके बाद तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी और ऐडन मार्करम ने 54 गेंदों पर 94 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को मुसीबत से निकाला।

राहुल त्रिपाठी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर 71 रन बनाए। वहीं, मार्करम ने भी धुआधार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाए। त्रिपाठी को उनकी इस यादगार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का ऑवर्ड भी दिया गया। कोलकता की ओर से आंद्रे रसेल ने 2 ओवर में 20 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here