IPL 2022: टूर्नामेंट में जीत के साथ राजस्थान की रॉयल शुरुआत, हैदराबाद को 61 रनों से हराया

0
672
IPL 2022 Royal debut for Rajasthan with a win in the tournament, defeating Hyderabad by 61 runs latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2022 के इस सीजन का पहला मुकाबला खेल रही राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रनों से हरा दिया है। पूणे के MCA स्टेडियम में खेले गये इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 210 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में हैदराबाद की टीम 7 विकेट पर 149 रन ही बना सकी। इस टूर्नामेंट के 5 मैचों में ये पहली बार हुआ जब किसी टीम ने टॉस हारने के बाद मैच जीता हैं।

IPL 2022: रॉयल्स पर भारी है सनराइजर्स, 15 मुकाबलों में से 8 जीत चुकी है, 7 राजस्थान के नाम

संजू की कप्तानी पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे राजस्थान के बल्लेबाजों ने पहले पॉवरप्ले में टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। ओपनर जोस बटलर ने 28 गेंदों पर 35 तथा यशस्वी जेसवाल ने 16 गेंदों में 20 रन बनाए। दोनों ने पहले पॉवरप्ले में 58 रन जोडे थे। इसके बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान संजू सैमसन ने 27 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 5 छक्के और 3 चौके लगाए।

संजू को इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। वहीं, नंबर-4 पर देवदत्त पेडिकल ने भी 29 गेंदों पर 41 रनों की अच्छी पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए शिमरन हेटमायर ने भी 13 गेंदों पर 32 रनों की तूफानी पारी खेली। हैदराबाद की ओर से सिर्फ भुवनेश्वर कुमार ही 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट साथ में सबसे किफायती गेंदबाज रहे। वहीं, उमरान मलिक ने 4 ओवर में 39 रन देकर तथा नटराजन ने 4 ओवर में 43 रन देकर 2-2 विकेट लिए।

IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने डेब्यू मैच में लखनऊ सुपर जांयटस् को 5 विकेट से हराया

बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे सनराइजर्स

गेंदबाजी में फ्लॉप होने के बाद बल्लेबाजी में कुछ अच्छा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत ही खराब हो गई। हैदराबाद ने अपना पहला विकेट मात्र 3 रन पर ही गवां दिया था। ओपनिंग पर उतरे कप्तान केन विलियमसन मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गये। देखते ही देखते आधी टीम मात्र 37 पर ही सिमट गई थी। हैदराबाद ने IPL के इतिहास में पहले पॉवरप्ले में अब तक का सबसे कम स्कोर बनाया था। हैदराबाद की टीम 6 ओवर में 3 विकेट खोकर मात्र 14 रन ही बना पाई थी।

सनराइजर्स की ओर से एडेन मार्करम ने 41 गेंदों पर 57 रनों का सर्वाधिक स्कोर बनाया। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने 14 गेंदों में 40 रनों की तूफानी पारी खेली। गेंदबाजी में राजस्थान की ओर से शानदार प्रर्दशन देखने को मिला। IPL 2022 में पहली बार इस टीम की ओर से खेल रहे चहल, आश्विन, बोल्ट और कृष्णा ने राजस्थान के फैंस को निराश नही किया। चहल ने 4 ओवर में 22 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here