नई दिल्ली। IPL 2022 में रविवार को हुए डबल हैडर के दूसरे मुकाबले में Rajasthan Royals (RR) ने Lucknow Super Giants (LSG) को 24 रन से हरा दिया। मुंबई के ब्रेबोर्ने स्टेडियम मे हुए इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम अपने 8 विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी।
इसी जीत के साथ में Rajasthan Royals पॉइंट्स टेबल में अब 13 मैचों में 8 जीत और 5 हार के साथ में दूसरे स्थान पर आ गई है। वहीं, Lucknow Super Giants 13 मैचों में 8 जीत और 5 हार के साथ में अब तीसरे स्थान पर खिसक गई है। दोनों टीमों के अंक इस समय बराबर है। लेकिन, रन रेट के आधार पर राजस्थान लखनऊ से आगे है।
IPL 2022: चेन्नई को 7 विकेट से मात दी, Gujarat Titans का विजय अभियान जारी
राजस्थान ने की सधी हुई बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Rajasthan Royals के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। टीम ने अपना पहला विकेट जोस बटलर के रूप में मात्र 11 रन पर गंवा दिया था। बटलर लगातार चौथे मैच में मात्र 2 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। इस बड़े विकेट के गिरने के बाद में ओपनर यशस्वी जेसवाल ने कप्तान संजू सैमसन के साथ में दूसरे विकेट के लिए 39 गेंदों में 64 रन की बढ़िया साझेदारी की।
FA Cup: Liverpool ने Chelsea को हराकर जीता अपना 8वां खिताब
यशस्वी जेसवाल ने 29 गेंदों में 41 रन तथा संजू सैमसन ने 24 गेंदों में 32 रन बनाए। वहीं, देवदत्त पेडीकल ने बीच के ओवरों में तेजी से रन बनाए। उन्होंने 18 गेंदों में 39 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके बाद मिडिल ऑर्डर ने भी अपना फर्ज बखूबी निभाया। Lucknow Super Giants की ओर से रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 31 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा आवेश खान, जेसन होल्डर और आयुश बदोनी ने 1-1 विकेट लिए।
Thomas Cup 2022: लहराया तिरंगा, इंडोनेशिया को हरा भारत ने जीता खिताब
पॉवर प्ले में लखनऊ की खराब शुरुआत
179 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे Lucknow Super Giants के ओपनर अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत देने में असफल रहे। टीम ने अपने पहले 2 विकेट मात्र 15 रन पर ही गवां दिए। ओपनर क्विंटन डि कॉक (7) और इसके बाद अगली ही गेंद पर आयुश बदोनी (0) का विकेट गिरते ही टीम दवाब में आ गई। इसके बाद कप्तान के एल राहुल (10) भी आउट हो गये और पूरी टीम बैकफुट पर आ गई।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर Andrew Symonds का निधन, सदमे में क्रिकेट जगत
मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या ने मिलकर 46 गेंदों में 65 रनों की साझेदारी कर टीम को मुसीबत से निकाला। दीपक ने 39 गेंदों में 59 रन की अहम पारी खेली। वहीं, क्रुणाल ने भी उनका अच्छा साथ देते हुए 23 गेंदों पर 25 रन बनाए। इसके अलावा मार्कस स्टॉइनिस ने 17 गेंदों पर 27 रन का योगदान दिया। अपर आर्डर फेल होने के बाद टीम को लक्ष्य तक पहुँचाने में मिडिल ऑर्डर ने पूरी कोशिश की।
IPL 2022: हैदराबाद को हराकर Kolkata Knight Riders प्ले ऑफ की रेस में
लेकिन, Rajasthan Royals के गेंदबाजों ने उन्हें ज्यादा मौके नहीं देते हुए 154 रन पर ही रोक दिया। राजस्थान की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 देकर 2 विकेट चटकाए। उनके बेहतरीन ऑलरांउडर प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का आवॉर्ड दिया गया। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेड मैकॉय ने भी 2-2 विकेट लिए।