IPL 2022: Gujrat Titans से मिली हार में Rajasthan ने की यह गलतियां

0
544
IPL 2022 Rajasthan made these mistakes in the defeat against Gujrat Titans latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2022 के 24वें मुकाबले में कल Gujrat Titans (GT) ने Rajasthan Royals (RR) को 37 रनों से हरा दिया था। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 192 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी। यह राजस्थान की इस सीजन की दूसरी हार हैं। वहीं, गुजरात की यह इस सीजन में चौथी जीत हैं।

IPL 2022: Mumbai की इस सीजन लगातार 5वीं हार, Punjab Kings ने 12 रनों से हराया

खराब शुरुआत फिर भी अच्छा स्कोर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Gujrat Titans के बल्लेबाजों ने खराब शुरुआत की। राजस्थान ने शुरुआती ओवर में घातक गेंदबाजी करते हुए गुजरात के दोनों ओपनर्स को सस्ते में आउट कर दिया था। ओपनर शुभमन गिल (13) और मैथ्यू वेड (12) तथा दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विजय शंकर (2) ने अपने विकेट जल्दी ही गवां दिए थे।

इसके बाद बल्लेबजी करने आए कप्तान हार्दिक पांड्या ने अभीनव मनोहर के साथ मिलकर 56 गेंदों पर 86 रन जोड़कर अपनी टीम को मुसीबत के बहार निकाला। अभीनव 28 गेंदों पर 43 रन बनाकर चहल की गेंद पर आश्विन द्वारा कैच आउट हो गए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए डेविड मिलर ने कप्तान हार्दिक के साथ में 25 गेंदों में 53 रनों की तबाडतोड़ पारी खेल स्कोर को 192 रन तक पहुँचाया। हार्दिक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में नाबाद 87 रन बनाए। उन्हें इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का ऑवर्ड भी दिया गया।

Junior Hockey World Cup: इंग्लैंड से कांस्य पदक हारी भारतीय टीम, जेर्मनी ने चौथी बार जीता फाइनल

प्रमुख गेंदबाजों को दिया आराम

राजस्थान ने अपने प्रमुख गेंदबाजों ट्रेंट बौल्ट और नवदीप सैनी को आराम दे रखा था। जिसकी वजह से गुजरात का स्कोर 192 रनों तक पहुच गया था। Rajasthan Royals की ओर से गेंदबाजी में कुलदीप सेन काफी महेंगे साबित हुए उन्होंने 4 ओवर में 51 रन देकर र्सिफ 1 विकेट लिया था। वहीं, चहल और रियान पराग ने भी 1-1 विकेट लिए थे।

IPL 2022: CSK vs RCB मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी, सीजन की सबसे बड़ी साझेदारी

Rajasthan Royals ने जल्दबाजी में गवांए विकेट

193 रनों जैसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे Rajasthan Royals के बल्लेबाजों ने टीम को एक अच्छी शुरुआत देनी चाही। लेकिन, उनकी यह कोशिश नाकाम होती नजर आई थी। पूरी पारी में राजस्थान के बल्लेबाज जल्दबाजी करते नजर आ रहे थे। टीम ने अपने 5 विकेट तो मात्र 90 रन पर ही गवां दिये थे। पूरी टीम में से केवल ओपनर जॉस बटलर ने तूफानी पारी खेलते हुए 24 गेंदों पर सर्वाधिक 54 रन बनाए। बटलर के अलावा इस टीम में कोई भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा था।

दुसरे टेस्ट मैच में South Africa ने Bangladesh को एकतरफा मुकाबले में 332 रनों से हराया

बैटिंग लाइन अप के साथ की छेड़-छाड़

कप्तान संजू सैमसन हर साल की तरह इस साल भी अपनी टीम की बैटिंग लाइन अप के साथ छेड़-छाड़ करते नजर आए। उन्होंने ओपनर देवदत्त पेडीकल के आउट होने पर 7वें नंबर पर खेलने वाले रविचंद्रन आश्विन को भेज दिया था। जिसके कारण टीम मुसीबत में जाती नजर आई थी। उसके बाद वे खुद भी मात्र 11 रन पर ही रन-आउट हो गए थे।

लोकी फर्ग्यूसन की घातक गेंदबाजी

Gujrat Titans की ओर से लोकी फर्ग्यूसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाये थे। वहीं, Gujrat Titans की ओर से अपना डेब्यू मैच खेलते हुए यश दयाल ने भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 40 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here