IPL 2022: सीजन के दुसरे डबल हेडर के पहले मैच में आज राजस्थान और मुंम्बई आमने-सामने

631
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2022 में आज इस सीजन का दूसरा डबल हेडर खेला जाना हैं। आज के इस डबल हेडर में पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंम्बई इंडियंस के बीच होने जा रहा है। मुंम्बई के डी वाय पाटिल स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला दिन में 3ः30 बजे से शुरु होगा।

IPL 2022: Umesh Yadav और रसेल के तूफ़ान में उड़े पंजाब के किंग्स

पिछले मैच की हार को भूलाने उतरेंगे इंडियंस

IPL 2022 के इस सीजन में दिल्ली के हाथों अपना पहला ही मैच हारने वाली मुंम्बई इंडियंस की टीम इस बार कमजोर दिखाई पड़ रही हैं। इसकी वजह है, IPL 2022 में हुए मेगा ऑक्शन। अपने स्टार खिलाड़ियों की वजह से 5 खिताब जीतने वाली मुंम्बई की पूरानी टीम इस बार के हुए मेगा ऑक्शन ने बिखर गई। जिसकी वजह इस बार वह थोडी कमजोर नजर आ रही हैं। वहीं, आपीएल का पहला खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स ने इसी मेगा ऑक्शन में अपने आप को एक बेहद संतुलित टीम बना लिया हैं।

Pak vs Aus: पाकिस्तान की सीरीज में पहली जीत, Babar Azam ने खेली कप्तानी पारी

मुंबई ने 13 तो राजस्थान ने 11 बार मारी बाजी

IPL में दोनों टीम के बीच अब तक 25 खेले जा चुके हैं। जिनमें से मुंम्बई की टीम ने 13 मुकाबलों में तोे राजस्थान ने 11 मुकाबलों में जीत हासिल की हैं। इस सीजन में जहां मुंम्बई अपना पहला मैच दिल्ली से हारकर आ रही हैं। वहीं, राजस्थान अपना पहला मैच हैदराबाद को हराकर आ रही है।

Women’s World Cup 2022: इंग्लैंड ने विश्व कप में 8वीं बार फाइनल में बनाई जगह, अफ्रीका को 137 रनों से हराया

रॉयल्स के पास है बैलेंस्ड टीम

दोनों टीम की अगर बात की जाए तो, राजस्थान की टीम मुंम्बई की टीम से ज्यादा संतुलित नजर आ रही हैं। राजस्थान की टीम में इस बार टॉप ऑर्डर के लिए जोस बटलर, यशस्वी जेसवाल और देवदत्त पेडीकल हैं। वहीं मिडिल ऑर्डर में कप्तान संजू सैमसन, शिमरन हेटमायार, रियान पराग और जेम्स नीशम जैसे बडे़ खिलाड़ी नजर आ रहे है। गेंदबाजी में यजूवेंद्र चहल, आर आश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बौल्ट के कारण यह टीम पूरी तरह से संतुलित नजर आ रही हैं।

IPL 2022: टूर्नामेंट में बैंगलुरु ने दर्ज की पहली जीत, नाइट राइडर्स को 3 विकेट से हराया

मुंम्बई के पास है शानदार टॉप ऑर्डर

मुंम्बई की टीम की अगर बात करें तो, उनके पास टॉप ऑर्डर में कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार बल्लेबाज शामिल हैं। वहीं, मिडिल ऑडर में तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टीम डेविड और डेनियल सैम्स जैसे अच्छे ऑलराउंडर्स हैं। गेंदबाजी में इस टीम के पास अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, मुरुगन आश्विन, और बासिल थम्पी हैं।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply