IPL 2022: आखिरी दो गेंदो पर राहुल ने पंजाब से छिनी जीत, शतक से चूके Shubman Gill

0
335
IPL 2022 Rahul snatches victory from Punjab on last two balls, Shubhman Gill misses centurys latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2022 के 16वें मैच में कल गुजरात टाइटन्स ने पंजाब सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। गुजरात की यह इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है। पंजाब ने पहलेे बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 189 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया था। जवाब में गुजरात ने पूरे 20 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

AFC Cup: 50% दर्शको बीच होगा मोहन बागान और ब्लू स्टार एससी का मुकाबला

लिविंगस्टन ने बरपया कहर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे पंजाब की शुरुआत कुछ अच्छी नही रही थी। टीम ने अपने पहले दो विकेट कप्तान मयंक अग्रवाल और जोनी बेयरस्टो के रूप में मात्र 34 रन पर ही खो दिये थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए लियाम लिविंगस्टन ने आते ही कुछ ताबतोड शॉर्टस् लगाकर टीम से दवाब हटाया। उन्होंने शिखर धवन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की। इसके बाद टीम का तीसरा विकेट शिखर धवन (35) के रूप में गिरा।

शिखर के आउट होने के बाद ऐसा लग रहा था कि टीम अब दबाव में आ जाएगी। लेकिन लियाम लिविंगस्टन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 189 रनों के स्कोर तक पहुँचने में पूरी मदद की। उन्होंने मात्र 27 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। गुजरात की ओर से राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा दर्शन नालकंडे ने 2 विकेट, शमी, हार्दिैक और फेर्गुसन ने 1-1 विकेट चटकाए।

Women Junior World Cup: भारतीय हॉकी टीम ने कोरिया को हराया, सेमीफाइनल में एंट्री

शतक से चूके Shubman Gill

190 रनों के इस बडे़ लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स को शुरुआती झटका मात्र 32 रन पर मेथ्यू वेड के रूप में मिला। लेकिन इस विकेट से Shubman Gill दबाव में नही आए और साई सुदर्शन 35 के साथ मिलकर 101 रनों की शतकीय साझेदारी की। उन्होंने एक शानदार पारी खेलते हुए 59 गेंदों में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 96 रन बनाए। उन्हें इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का आवॉर्ड भी दिया गया। पंजाब की ओर से कगिसो रबाडा ने 4 ओवर में 35 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए थे।

Korea Open: PV Sindhu और श्रीकांत विजय रथ पर सवार, सेमीफाइनल में पहुँचे

आखिरी गेंद तक चला संघर्ष

Shubman Gill ने भले ही अपनी टीम के लिए एक शानदार पारी खेली। लेकिन, मैच के मिडिल ओवर में वे अपनी टीम के कुछ खास नही कर पा रहे थे। एक वक्त था, जब मैच पूरी तरह से गुजरात के हाथों में जाता हुआ दिख रहा था। कप्तान हार्दिक पांड्या 27 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। लेकिन पारी के 18वें ओवर और 19वें ओवर ने मैच को पूरी तरह से पलट दिया था।

इन्ही ओवर में Shubman Gill कैच आउट और हार्दिक रन आउट हो गए थे। यह दोनों ओवर पंजाब के अर्शदीप और रबाडा ने डाला था। आखिरी ओवर ओडियन स्मिथ ने डाला था। जिसमें गुजरात को जीतने के लिए 19 रनों की दरकार थी। उस वक्त क्रीज पर डेविड मिलर और राहुल तेवतिया मौजूद थे।

ओवर की पहली 4 गेंदों में मात्र 7 रन ही आए थे। ओवर की आखिरी दो गेंदो पर टीम को 12 रनों की जरुरत थी। मैच पूरी तरह से पंजाब की ओर जाता दिख रहा था। लेकिन स्ट्राइक पर मौजूद राहुल तेवतिया ने आखिरी दो गेंदो पर लगातार दो छक्के लगाकर मैच को अपनी टीम की झोली में डाल दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here