IPL 2022: आज पंजाब से जीता तो Gujarat Titans की प्ले ऑफ में एंट्री

0
557
IPL 2022: Punjab kings would like to increase their points by defeating the top running Gujarat Titans latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2022 के 48वें मेच में आज Gujarat Titans (GT) और Punjab Kings (PBKS) आमने-सामने होंगे। दोनों के बीच हुए पिछले मुकाबले में गुजरात ने पंजाब को 6 विकेट से हराया था। उम्मीद है इस बार पंजाब शानदार वापसी करते हुए गुजरात से हिसाब चुकाएगी। अगर गुजरात जीता तो प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम होगी।

मुंबई के डी वाय पाटिल स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला शाम 7ः30 बजे प्रसारित होगा। पॉइंट्स टेबल पर Gujarat Titans 9 मैचों में 8 जीत और सिर्फ एक हार के साथ में टॉप पर चल रही है। वहीं, क्वालीफाई होने के लिए संघर्ष कर रही Punjab Kings 9 मैचों में 4 जीत और 5 हार के साथ में 8वें स्थान पर चल रही है।

Madrid Open: एम्मा रादुकानू ने मार्ता कोस्त्युक को हराया, नाओमी ओसाका की हुई विदाई

बेहतरीन फॉर्म में हैं गुजरात के खिलाड़ी

Gujarat Titans के खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस सीजन सभी को चौंका रहा है। कप्तान हार्दिक पांड्या सहित सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। टीम की बात करें तो, बल्लेबाजी के अपर ऑर्डर में टीम के पास मैथ्यू वेड, शुभमन गिल, साई सुदर्शन और डेविड मिलर जैसे अच्छे बल्लेबाज मौजूद हैं।

वहीं, मिडिल ऑडर में अभिनव मनोहर, कप्तान हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया और राशिद खान जैसे तख्तापलट करने वाले ऑलरांउडर्स और बडे़ फिनिशर शामिल हैं। गेंदबाजी में टीम के पास अनुभवी भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंडे और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे बड़े गेंदबाज मौजूद हैं।

Christiano Ronaldo इसी साल छोड़ सकते हैं मैनचेस्टर युनाइटेड

Punjab Kings के पास हैं बड़े हिटर्स

Punjab Kings के पास में बल्लेबाजी के अपर ऑर्डर में मंयक अग्रवाल, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो जैसे बडे़ बल्लेबाज शामिल हैं। मिडिल ऑर्डर में टीम के पास में जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टन, शाहरूख खान, और ओडियन स्मिथ जैसे बडे़ हिटर्स शामिल हैं। वहीं, गेंदबाजी में टीम के पास कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, वैभव आरोरा और राहुल चहर जैसे मैच का तख्तापलट करने वाले गेंदबाज हैं।

पहली बार आईपीएल में भाग ले रही गुजरात की टीम को अब तक हराना आसान नहीं रहा है। राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, राशिद खान हों या कप्तान हार्दिक पांड्या, इन सभी ने अब तक टूर्नामेंट में मैच विजेता प्रदर्शन किया है। यदि कोई एक खिलाड़ी नाकाम हो जाता है तो दूसरा बखूबी जिम्मेदारी निभाता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल।

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here