Home Cricket IPL 2022: Mumbai की इस सीजन लगातार 5वीं हार, Punjab Kings ने...

IPL 2022: Mumbai की इस सीजन लगातार 5वीं हार, Punjab Kings ने 12 रनों से हराया

0
IPL 2022 Mumbai's 5th consecutive defeat this season, Punjab Kings beat by 12 runs latest sports news in hindi
Pic Credit: @PunjabKingsIPL

नई दिल्ली। IPL 2022 के 23वें मैच में Punjab Kings (PBKS) ने Mumbai Indians (MI) को 12 रनों से हरा दिया है। पूणे के MCA स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की यह इस सीजन में लगातार 5वीं हार हैं। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट गवांकर 198 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था। जवाब में मुंबई की टीम 9 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी और मैच को 12 रनों से हार गई।

Junior Hockey World Cup: इंग्लैंड से कांस्य पदक हारी भारतीय टीम, जेर्मनी ने चौथी बार जीता फाइनल

Punjab Kings के बल्लेबाजों की शानदार फॉर्म

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे Punjab Kings के बल्लेबाजों ने Mumbai Indians के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। टीम के ओपनरर्स मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दी। कप्तान मयंक अग्रवाल ने 32 गेंदों पर 52 रन बनाए। उन्हें इस कप्तानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया। वहीं, शिखर धवन ने 50 गेंदों पर सर्वाधिक 70 रन बनाए।

अखिरी के 3 ओवर में Punjab Kings ने तूफानी बल्लेबाजी की। जितेश शर्मा और शाहरूख खान ने मिलकर मात्र 16 गेंदों में 46 रनों की साझेदारी कर स्कोर 198 रनों तक पहुँचाया। जितेश ने 15 गेंदों में शानदार 30 रन तथा शाहरूख ने 6 गेंदों पर 15 रन की तूफानी पारी खेली। Mumbai Indians की ओर से बसिल थंपी ने 4 ओवर में 47 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए। वहीं, बुमराह, उनाडकट और आश्विन ने 1-1 विकेट लिए।

IPL 2022: Punjab Kings के सामने हार का परचम नहीं लहराना चाहेगी Mumbai Indians

Mumbai Indians के बल्लेबाजों की नाकाम कोशिश

199 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे Mumbai Indians के दोनों ओपनर और विस्फोटक बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा (28) और ईशान किशन (3) मात्र 32 रन पर आउट हो गए थे। इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस और तिलक वर्मा ने 41 गेंदों में 84 रनों की शानदार साझेदारी कर अपनी टीम को मुसीबत से निलाकर अच्छी स्थिति में ला दिया था। ब्रेविस ने 25 गेंदों पर 49 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, तिलक वर्मा ने 20 गेंदों पर 36 रन बनाए।

इन दोनों बल्लेबाजों की साझेदारी टूटने के बाद बल्लेबाजी करने आए पोलार्ड और सुर्यकुमार यादव ने साझेदारी बनानी चाही। लेकिन, पोलार्ड मात्र 10 रन बनाकर आउट हो गए। जीत के लिए अकेले संघर्ष करते दिख रहे सुर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों में 43 रन बनाए। आखिरी के ओवरों में टीम को जीत के लिए एक अच्छी साझेदारी की बहुत आवश्यक्ता थी।

लेकिन कोई भी बल्लेबाज सुर्यकुमार का साथ नहीं दे पाया और मुंबई की टीम यह मुकाबला 12 रनों से हार गई। Punjab Kings की ओर से आडियन स्मिथ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं, कगिसो रबाडा ने 2 विकेट तथा वेभव अरोरा ने 1 विकेट लिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version