Home Cricket IPL 2022: कोलकाता के ऑलराउंडर्स Rajasthan Royals पर पड़ सकते है भारी

IPL 2022: कोलकाता के ऑलराउंडर्स Rajasthan Royals पर पड़ सकते है भारी

0
IPL 2022 Kolkata all-rounders can be heavy on Rajasthan Royals latest sports news in hindi
Pic Credit: @rajasthanroyals

नई दिल्ली। IPL 2022 में 30वां मुकाबला मुंबई के बरबॉउरने स्टेडियम में Rajasthan Royals (RR) और Kolkata Knight Riders (KKR) के बीच होने जा रहा हैं। दोनों ही टीम इस सीजन में अच्छी फॉर्म में नजर आ रही है। दोनों टीमें IPL में अब-तक 25 बार आमने-सामने आ चुकी हैं।

जिसमे से 13 मैच कोलकता ने तथा 11 मैच राजस्थान ने अपने नाम किये हैं। पॉइंट्स टेबल में इस समय Rajasthan Royals 5 मैचों में 3 जीत के साथ में 5वें स्थान पर चल रही हैं। वहीं, Kolkata Knight Riders की टीम 6 मैचों में 3 जीत और 3 हार के साथ में छठें स्थान पर चल रही हैं।

IPL 2022: Sunrisers Hyderabad ने लगाया जीत का चौका, पंजाब को 7 विकेट से हराया

बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करना पड़ सकता है भारी

इस सीजन में Rajasthan Royals की टीम सबसे ज्यादा संतुलित नजर आ रही हैं। लेकिन हर सीजन की तरह इस बार भी राजस्थान की टीम अपने बैटिंग ऑर्डर से लगातार छेड़छाड़ करती नजर आ रही हैं। अगर ऐसा ही रहा तो इस मैच में राजस्थान को यह गलती भारी पड़ सकती है।

IPL 2022: सीजन में Mumbai Indians रिकॉर्ड 6 बार हारी, लखनऊ ने 18 रनों से हराया

टीम के बल्लेबाजें की बात करें तो, अपर ऑर्डर में टीम के पास जॉस बटलर, यशस्वी जेसवाल, देवदत्त पेडीकल और कप्तान संजू सैमसन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज है। वहीं, मिडिल ऑर्डर में शिमरन हेटमायर, रियान पराग और रविचंद्रन आश्विन जैसे ऑलरांउडर शामिल है। गेंदबाजी में टीम के पास ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप सेन और यजुवेंद्र चहल जैसे शानदार गेंदबाज मौजूद हैं।

Rajasthan Royals के पास इस समय ओरेंज और पर्पल कैप होल्डर दोनों ही मौजूद हैं। जॉस बटलर ने 5 मैचों में  272 रन बनाकर ओरेंज कैप पर अपनी पकड़ मजबूत कर रखी हैं। वहीं, यजुवेंद्र चहल ने 5 मैचों में 12 विकेट चटकाकर पर्पल कैप हासिल की हैं।

इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी को Joe Root ने कहा अलविदा

कोलकता के पास है मैच विजेता ऑलराउंडर्स

पीछले साल फाइनल के रनरअप रहे Kolkata Knight Riders के खिलाड़ी मैच पलटने में माहिर हैं। बल्लेबाजी में टीम के पास वेंकटेश अय्येर, अजिंक्य रहाणे, कप्तान श्रेयस अय्येर और सैम बिलिंग्स जैसे बड़े बल्लेबाज अपर ऑर्डर में मौजूद हैं। वहीं, मिडिल ऑर्डर में नितिश राणा, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और पेट कमिंस जैसे तख्तापलट करने वाले ऑलरांउडर्स शामिल हैं। गेंदबाजी में टीम के पास वरूण चक्रवर्ती, रसिक सलाम और उमेश यादव जैसे तेज गेंदबाज शामिल हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version