IPL 2022: फिटनेस टेस्ट के लिए तैयार है Hardik Pandya

0
268
IPL 2022 Hardik Pandya ready for fitness test latest sports news in hindi

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर Hardik Pandya को इस बार IPL 2022 में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। हार्दिक इस समय बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपना फिटनेस टेस्ट देने के लिए तैयार हैं। जहां वे आने वाले 2 दिनों में अपना फिटनेस टेस्ट देंगे।

Women’s World Cup Points Table: वेस्टइंडीज को शिकस्त देकर शीर्ष पर पहुंची टीम इंडिया

अगर Hardik Pandya इस टेस्ट में पास नही हो पाते हैं, तो इस बार IPL 2022 में उनका खेलना मुश्किल हो सकता है। लेकिन, अगर उन्होने इस टेस्ट को पास कर लिया तो वे इस बारIPL 2022 मेें गुजरात टाइटन्स की ओर से पहली बार एक कप्तान की तथा एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। गुजरात टाइटन्स का पहला मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ 28 मार्च को होगा। अगर Hardik Pandya इस टेस्ट में पास हो जाते है। तो वे इस मैच में कप्तानी करते नजर आएंगे।

फाफ डु प्लेसिस को मिली RCB टीम की कमान, टीम ने मेगा ऑक्शन में 7 करोड़ में खरीदा था

2 साल से खराब है फिटनेस

इंग्लैंड में हुए 2019 के विश्व कप से ही Hardik Pandya फिटनेस की परेशानी से जूझ रहे है। अपनी पीठ की सर्जरी कराने के बाद भी वे पूरी तरह से फिट नही हो पाए थे। उसी दौरान उन्होेंने आईपीएल के पिछले सीजन में बॉलिंग भी नही की थी। वही, उन्हे पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप से भी खराब फिटनेस के चलते कुछ मैचों के लिए बाहर रखा गया था।

हाल ही में Hardik Pandya ने अपनी टीम की ओर से गुजरात के बड़ौदा में हुए पांच दिवसीय ट्रेनिंग सेशन के समय गेदंबाजी कराई थी। सूत्रों के अनुसार, हार्दिक इस समय टीम की ओर से बल्लेबाजी और फील्डिंग के लिए एकदम तैयार है। लेकिन, इस वक्त उनकी गेंदबाजी के लिए अभी भी संशय बना हुुआ है।

Women’s World Cup में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं झूलन गोस्वामी 

गुजरात में हैं स्थानीय फैंस

गुजरात के स्थानीय फैंस में Hardik Pandya की लोकप्रियता होने के कारण अहमदाबाद टीम ने उन्हें 15 करोड़ में खरीदा था और इसी लोकप्रियता को देखते हुए उन्हे इस सीजन पहली बार कप्तान बनाया गया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की हार्दिक इस अवसर का लाभ उठा पाते हैं या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here