IPL 2022: पंजाब को 17 रन से हरा Delhi Capitals की प्लेऑफ की रेस में वापसी

0
252
IPL 2022 Delhi Capitals return to playoff race after beating Punjab by 17 runs latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL

नई दिल्ली। IPL 2022 के 64वें मुकाबले में Delhi Capitals (DC) ने Punjab Kings (PBKS) को 17 रन से हरा दिया। मुंबई के डी वाय पाटिल स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 9 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी।

इस जीत के साथ Delhi Capitals अब क्वालीफाई की रेस में RCB से भी आगे आ गई है। वहीं, पंजाब की उम्मीद अब यहीं पर ख़त्म होती दिख रही है। पॉइंट्स टेबल में दिल्ली अब 13 मैचों में 7 जीत और 6 हार के साथ में चौथे स्थान पर आ गई है। वहीं, Punjab Kings 13 मैचों में 6 जीत और 7 हार के साथ में 7वें स्थान पर है।

IPL 2022: Rajasthan Royals ने लखनऊ को 24 रन से हराया, प्ले ऑफ से सिर्फ एक जीत दूर

मिचेल मार्श की अर्धशतकीय पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Delhi Capitals को मैच की पहली ही गेंद पर डेविड वॉर्नर के रूप में बड़ा झटका लगा। वॉर्नर को लिविंगस्टन ने मैच की पहली गेंद पर राहुल चाहर के हाथों कैच करवाकर दिल्ली को दबाव में ला दिया था। इसके बाद सरफराज खान और मिचेल मार्श ने दूसरे विकेट के लिए 28 गेंदों पर 51 रन की साझेदारी की। सरफराज ने 16 गेंदों पर तूफानी 32 रन बनाए। वहीं, मिचेल मार्श ने 48 गेंदों में सर्वाधिक 63 रन बनाए।

Asia Cup Football: चीन का मेजबानी से इनकार, Corona के कारण किया फैसला

अपर ऑर्डर की संघर्ष भरी पारी के बाद दिल्ली के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके। कप्तान ऋषभ पंत का खराब फॉर्म इस मैच भी में जारी रहा। उन्होंने 3 गेदों में मात्र 7 हर बनाकर अपना विकेट सस्ते में गंवा दिया। Punjab Kings की ओर से लिविंगस्टन ने अच्छी वाली गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए। गेंदबाजी में यह उनके IPL का अब-तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन था। इसके आलावा अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

IPL 2022: चेन्नई को 7 विकेट से मात दी, Gujarat Titans का विजय अभियान जारी

पंजाब का बल्लेबाजी में फ्लॉप शॉ

160 रन के साधारण लक्ष्य का पीछा करने उतरी Punjab Kings के बल्लेबाज शुरुआती कुछ ओवर में अच्छी लय में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे थे। पंजाब के ओपनर जॉनी बेयरस्टो और शिखर धवन ने मिलकर पारी की पहली 23 गेंदों में 38 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरूआत दी। लेकिन, इसके बाद दिल्ली के गेंदबाजी ने वापसी करते हुए पंजाब के बल्लेबाजों को एक के बाद एक आउट करना शुरु कर दिया। 38 रन बनाने के बाद पंजाब ने अगले 43 रन में अपने 7 विकेट गंवा दिए।

FA Cup: Liverpool ने Chelsea को हराकर जीता अपना 8वां खिताब

अचानक लगातार विकेट गिरने के कारण टीम ज्यादा प्रेशर में आ गई। टीम की ओर से जितेश शर्मा ने अंतिम ओवर तक टिके रहकर टीम की उम्मीदें कायम रखी । लेकिन, वे भी अपने आप को ज्यादा समय तक नहीं बचा पाए और डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट हो गये। जितेश ने अच्छी बल्लेबाजी कर 34 गेंदों में सर्वाधिक 44 रन बनाए। Delhi Capitals की ओर से शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में 36 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। वहीं, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here