IPL 2022: आज IPL में पहली बार आमने-सामने होंगी Chennai Super Kings और Gujrat Titans

552
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2022 में इस सप्ताह के दूसरे डबल हेडर में आज दूसरा मुकाबला Chennai Super Kings (CSK) और Gujrat Titans (GT) के बीच होने जा रहा हैं। पूणे के MCA स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दोनों टीमें आज IPL में पहली बार आमने-सामने होंगी। Gujrat Titans इस समय पॉइंट्स टेबल पर 5 मैचों में 4 जीत के साथ टॉप पर चल रही हैं। वहीं, Chennai Super Kings इस समय 5 मैचों में 1 जीत और 5 हार के साथ 9वें स्थान पर हैं।

IPL 2022: Punjab Kings को हराकर जीत का चौका लगाना चाहेगी Sunrisers Hyderabad

बल्लेबाजों के दम पर जीतना चाहेगी चेन्नई

इस सीजन के शुरुआती 4 मैच हारने वाली Chennai Super Kings को केवल एक जीत ही मिली है। चेन्नई ने अपने पिछले मैच में बैंगलौर को बेहद रोमांचक मुकाबले में हराया था। इस मुकाबले में रोबिन उथप्पा और शिवम दूबे की आतिशी पारी की बदौलत टीम ने इस सीजन का सर्वाधिक स्कोर बनाया था। इस मैच में भी टीम को अपने बल्लेबाजों से बहुत उम्मीद रहने वाली है।

IPL 2022: सीजन में Mumbai Indians रिकॉर्ड 6 बार हारी, लखनऊ ने 18 रनों से हराया

IPL में हमेशा से ही अनुभवी खिला़िड़यों के लिए जाने जाने वाली Chennai Super Kings के पास इस वर्ष भी अनुभवी खिलाड़ियों की कोई कमी नही हैं। टीम के पास इस साल भी शानदार खिलाड़ी हैं। टीम के पास बल्लेबाजी में ऋतुराज गायकवाड़, रोबिन उथ्थाप्पा, अंबाती रायडू और महेन्द्र सिंह धोनी जैसे उच्च स्तर का अपर ऑर्डर हैं।

वहीं, मिडिल ऑर्डर में मोईन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जाडेजा और ड्वेन ब्रावो जैसे वर्ल्ड क्लास ऑलरांउडर्स हैं। वहीं, गेंदबाजी में टीम थोड़ी कमजोर दिखाई देती हैं। टीम में क्रिस जॉर्डन, महीश थीक्षणा और राजवर्धन हंगरेकर जैसे कम अनुभवी गेंदबाज हैं।

IPL 2022: Royal Challengers Bangalore ने दिल्ली को हराकर सीजन की चौथी जीत हासिल की

शानदार लय लय में दिख रही है गुजरात

IPL 2022 में पहली बार इस लीग का हिस्सा बनी Gujrat Titans ने अपने 5 मैचों में हैदराबाद के हाथों केवल एक हार झेली है। यह टीम इस सीजन में शानदार लय में नजर आ रही हैं। गुजरात के पास इस बार सबसे अच्छे फिनिशर्स मौजूद हैं। टीम के लगभग सभी बल्लेबाज बहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो, अपर ऑर्डर में टीम के पास मैथ्यू वेड, शुभमन गिल, साई सुदर्शन और डेविड मिलर जैसे अच्छे बल्लेबाज मौजूद हैं।

वहीं, मिडिल ऑडर में अभिनव मनोहर, कप्तान हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया और राशिद खान जैसे ऑलरांउडर्स और बडे़ फिनिशर शामिल हैं। गेंदबाजी में टीम के पास अनुभवी भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंडे और लोकी फर्गूसन जैसे अच्छे गेंदबाज मौजूद हैं।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply