नई दिल्ली। IPL 2022 के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स् बैंगलुरु (RCB) ने अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। बैंगलुरु ने इस मैच में कोलकता नाइट राइडर्स (KKR) को 3 विकेट से हराकर मैच को जीत लिया। कोलकता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में ऑलआउट होकर मात्र 128 रन ही बनाए। जवाब में बैंगलुरु ने 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर इस आसान से लक्ष्य को हासिल किया। मुम्बई के डी.वाय पाटिल स्टेडियम में हुआ यह पूरा मैच गेंदबाजों के नाम रहा।
हसरंगा की फिरकी का चला जादू
टॉस जीतकर बैंगलुरु ने कोलकता की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। बैंगलुरु के गेंदबाजों ने कोलकता के बल्लेबाजों को रनों के लिए बहुत तरसाया। कोलकता की ओर से मात्र रसेल ने 25 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया। रसेेल को छोड़ बाकी पूरी टीम में से कोई भी 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया।
इसका पूरा श्रेय बैंगलुरु के गेंदबाजों को जाता है। जिन्होंने कोलकता की टीम को मात्र 128 रनों ही ऑलआउट कर दिया। बैंगलुरु की ओर से वनिनदू हसरंगा ने 4 ओवर में 20 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। IPL 2022 में पहली बार हसरंगा को उनके इस शानदार प्रर्दशन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा आकाशदीप ने 3 विकेट, हर्षल पटेल ने 2 विकेट तथा मोहम्मद सिराज ने 1 विकट चटकाया।
IPL 2022: टूर्नामेंट में जीत के साथ राजस्थान की रॉयल शुरुआत, हैदराबाद को 61 रनों से हराया
कार्तिक और हर्षल ने हार से बचाया
129 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलुरु की टीम को भी कोलकता के गेंदबाजों ने रनों के लिए बहुत तरसाया। बैंगलुरु ने पहले पॉवरप्ले में ही मात्र 36 रन पर अपने 3 विकेट खो दिये थे। कोलकता के सभी खिलाड़ी इस मैच को जीतने के लिए अपनी पूरी जान झोंकते हुए मैच को आखिरी ओवर तक ले गये।
लेकिन दिनेश कार्तिक ने अंतिम ओवर में 1 छक्का और 1 चौका मारकर मैच को बैंगलुरु की झोली में डाल दिया। बैंगलुरु की ओर से रदरफर्ड ने 40 गेंदो में सर्वाधिक 28 रन बनाए। कोलकता की ओर से टिम साउथी ने 4 ओवर में 20 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं, उमेश यादव 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए।