IPL 2021: CSK ने उथप्पा को Rajasthan Royals से किया ट्रेड
नई दिल्ली। Rajasthan Royals के धुरंधर बल्लेबाज राॅबिन उथप्पा IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते दिखाई देंगे। दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने राॅबिन उथप्प को राजस्थान राॅयल्स से कैश डील में ट्रेड कर लिया है। और अब आईपीएल में राॅबिन उथप्पा का आगे का सफर सीएसके साथ जारी रहेगा।
Robin is our newest Bat-Man! Welcoming you with #Yellove Vanakkam @robbieuthappa! #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/MYVpwvV2ZG
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) January 21, 2021
खुद चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान राॅयल्स ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है। गौरतलब है कि पिछले सीजन में राजस्थान ने 3 करोड़ रूपए में राॅबिन उथप्पा को खरीदा था। अपने IPL करियर में उथप्पा मुंबई इंडियंस, आरसीबी, पुणे वाॅरियर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं। राॅबिन उथप्पा ने भी इस बारे में बयान जारी कर कहा कि राजस्थान राॅयल्स की तरफ से खेलने का उन्होंने काफी लुत्फ उठाया। और अब वो Chennai Super Kings के साथ IPL 2021 खेलेंगे।
From #RoyalsFamily,
with love. 💗All about @robbieuthappa‘s move to @ChennaiIPL. 👇#HallaBol
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) January 21, 2021
कैसा रहा है IPL करियर
IPL में उथप्पा का करियर पिछले दो सत्रों को छोड़ दिया जाए तो काफी अच्छा रहा है। आईपीएल के 189 मैचों में उथप्पा ने 129.99 की स्टाइक रेट से 4607 रन बनाए हैं। इसमें 24 फिफटी भी शामिल हैं। केकेआर की तरफ से खेलते हुए उथप्पा ने 2014 में Orange Cap हांसिल की थी।
- भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए England टीम का ऐलान
- Afghanistan vs Ireland: इस खिलाड़ी ने डेब्यू वनडे में ही ठोक दिया शतक
इस सत्र में उन्होंने 660 रन बनाए थे। हालांकि गत दो सत्रों में उथप्पा बतौर बल्लेबाज विफल रहे। IPL 2020 में भी राजस्थान की तरफ से खेलते हुए उथप्पा 12 मैचों में सिर्फ 196 रन ही बना पाए थे। तभी से यह कयास लगने लगे थे कि उथप्पा को रिलीज किया जा सकता है। ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि IPL 2021 में CSK के लिए उथप्पा कैसा प्रदर्शन करते हैं।