नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 14वें सीजन के तहत जबरदस्त मुकाबले चल रहे हैं। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के लिेए एक राहतभरी खबर आई है। दिल्ली कैपिटल्स और भारत के ऑलराउंडर अक्षर पटेल कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण मुंबई के एक अस्पताल में लगभग तीन सप्ताह बिताने के बाद अब IPL में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स से जुड गए हैं।
World Youth Boxing :भारत की सात महिला मुक्केबाजों ने जीता गोल्ड
BCCI ने उन्हें चिकित्सा सुविधा में भेजा
गौरतलब है कि अक्षर पटेल इससे पहले 28 मार्च को मुंबई में दिल्ली की टीम से जुड़ा था। वह नेगेटिव रिपोर्ट के साथ बायो बबल में आए थे लेकिन तीन अप्रैल को उनका परीक्षण फिर पॉजीटिव पाया गया था। उनमें हल्के लक्षण दिखाई दिए थे, जिसके बाद उन्हें BCCI की चिकित्सा सुविधा में भेज दिया गया था।
IPL 2021: मुंबई और पंजाब में मुकाबला आज, पंजाब की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव !!
अक्षर पटेल ने वीडियो पोस्ट करते हुए किया ट्वीट
दिल्ली कैपिटल्स ने पटेल के टीम से जुड़ने का वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ”बापू (अक्षर पटेल) के दिल्ली कैपिटल्स शिविर में वापसी पर सभी के चेहरों पर मुस्कान आ गई। पटेल ने वीडियो में कहा, ”आदमी देख के ही तो मुझे मजा आ रहा है”। पटेल IPL में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर के देवदत्त पडिक्कल के बाद इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले दूसरे खिलाड़ी थे। अक्षर की गैरमौजूदगी में दिल्ली ने मुंबई के शम्स मुलानी को अपनी टीम से जोड़ा था।
IPL 2021: लगातार चौथी जीत के साथ टॉप पर RCB
पूरे सीजन से बाहर हुए यॉर्कर स्पेशलिस्ट नटराजन
IPL के 14वें सीजन में खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला जारी है। अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक बुरी खबर आई है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज और यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन घुटने की चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने सनराइजर्स के सूत्रों के हवाले से बताया कि नटराजन घुटने की चोट की वजह से इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे।
नटराजन की बढ़ी चोट
रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में लगी नटराजन की चोट फिर से बढ़ गई है। चोट की गंभीरता को देखते हुए BCCI उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब के लिए भेज सकती है और इसके लिए फ्रैंचाइजी से उन्हें रिलीज़ करने को कह सकती है। फिलहाल नटराजन सनराइजर्स की टीम बबल में है।