चेन्नई। IPL 2021 के तहत पहले रविवार यानी Super Sunday को दो मैच खेले जाएंगे। जिसमें चार टीमें आमने-सामने होंगी। पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा। वहीं दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स(DC) और पंजाब किंग्स(PBKS) की टीमें आमने सामने होंगी।
IPL 2021: RCB और KKR में टक्कर आज, जानिए किसका पलड़ा भारी
KKR और RCB के बीच कड़ी टक्कर
विश्व में सीमित ओवरों के दो सर्वश्रेष्ठ कप्तानों इयोन मोर्गन और विराट कोहली के बीच होने वाले इस मैच में RCB हावी दिख रही है, क्योंकि उसने अपने दोनों मैच जीते हैं। वहीं अपनी कुशल रणनीति और मानव प्रबंधन के लिए मशहूर इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन KKR का अभियान पटरी पर लाने की कोशिश करेंगे। KKR का मध्यक्रम नहीं चल रहा है, जिसकी वजह से उसे मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
ICC T20 World Cup 2021: दिल्ली में आयोजित हो सकते हैं PAK के दो मैच
डेथ ओवरों में गेंदबाजी चिंता का विषय
अब उप कप्तान दिनेश कार्तिक पर भी बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव होगा। नीतीश राणा ने बल्लेबाजी में प्रभावित किया है लेकिन शुभमन गिल अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाये। केकेआर को इस युवा बल्लेबाज से अब अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। चेपक की पिच पर डेथ ओवरों में गेंदबाजी चिंता का विषय है। ऐसे में आरसीबी की टीम के खिलाफ अनुभवी हरभजन सिंह की जगह कुलदीप यादव को उतारा जा सकता है।
Asian Weightlifting Championships: मीराबाई चानू ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
RCB के बल्लेबाजों को करना होगा अच्छा प्रदर्शन
जहां तक RCB का सवाल है तो कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल और देवदत्त पडीक्कल की मौजूदगी के बावजूद आरसीबी अपनी पूरी क्षमता नहीं दिखा पाई है। मैक्सवेल ने मध्यक्रम में अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है जबकि हर्षल पटेल गेंदबाजी में अंतर पैदा कर रहे हैं। कोहली को अपने बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
DC और PBKS के बीच होगी जंग
IPL 2021 के इस पहले सुपर संडे को दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच होगा। इस मैच में रिषभ पंत के कप्तानी कौशल की भी परीक्षा होगी। दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबाल हारने के बाद इस मैच में उतरेंगी ।
एनरिच नॉर्ट्जे को मिल सकता है मौका
IPL 2021 में अभी पंत अनुभवहीन कप्तान है। पिछले मैच में उन्होंने अपने अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्वनि का कोटा पूरा नहीं करवाया जिससे टीम को नुकसान हुआ। इस मैच के लिए यदि एनरिच नॉर्ट्जे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो दिल्ली की गेंदबाजी मजबूत होगी।रबाडा, नॉर्ट्जे और अश्विन की मौजूदगी में दिल्ली का आक्रमण मजबूत नजर आ रहा है। वहीं दिल्ली की टीम शॉ, धवन और पंत जैसे धुंरधर बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर निर्भर है।
IPL 2021: पंजाब किंग्स को भी करना होगा इस कमी को दूर
पंजाब किंग्स को दूसरी तरफ अपने बल्लेबाजों की नाकामी के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़ा था। इसिलए इस मैच में बल्लेबाज राहुल, गेल और दीपक हुड्डा को अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। साथ ही पंजाब की ओर से शमी को छोड़कर कोई अन्य गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ पा रहा है। मोटी कीमत पर खरीदे गए झाय रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ अभी तक नाकाम रहे हैं। स्पिनर मुरूगन अश्विन भी ऐसा कुछ नहीं कर पाए। इसिलए पंजाब किंग्स को अपनी गेंदबाजी में सुधार के साथ मैदान पर उतरना होगा।