IPL 2021: RCB ने Rajasthan Royals को 10 विकेट से हराया
नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लूरू (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच गुरुवार रात खेले गए एक तरफा मुकाबले में RCB ने 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की। IPL 2021 के इस 16वें मुकाबले में Virat Kohli ने टाॅस जीतकर राजस्थान को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही।
IPL 2021: MI & PBKS में भिड़ंत आज
टॉप आर्डर हुआ फेल
RCB के बाॅलिंग अटैक के सामने राजस्थान की बल्लेबाजी का टाॅप आर्डर पूरी तरह से रन बनाने में विफल रहा। राजस्थान ने मात्र 43 रन पर ही अपने 4 विकेट खो दिए थे। राजस्थान का टाॅप आर्डर लगातार खराब स्थिति में चल रहा है। टीम की ओर से ओपनिंग करने उतरे मनन वोहरा और जोस बटलर रन बनाने में विफल रहे और जल्दी ही पवेलियन लौट गए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे डेविड मिलर बिना खाता खोले सिराज की गेंद पर LBW हो गए।
धोनी के माता-पिता Corona संक्रमित, CSK के कोच ने दी जानकारी
वहीं टीम के कप्तान संजू सैमसन ने भी सस्ते में ही अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद मिडिल आर्डर के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को संकट से निकालकर 177 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। राजस्थान की ओर से शिवम दुबे ने सर्वाधिक 46 रनों की शानदार पारी खेली। शिवम ने रियान पराग (25) के साथ मिलकर 66 रनों की अहम साझेदारी की। इसके बाद राहुल तेवतिया (40) ने अच्छी पारी खेलकर अपनी टीम को 177 रन तक पहुंचाया। लेकिन आरसीबी ने इस लक्ष्य को बिना कोई विकेट खोकर हासिल कर लिया।
IPL 2021: जानिए, RCB और RR में से किसका पलड़ा भारी
RCB की ओर से मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट झटके। बल्लेबाजी में देवदत्त पडिक्कल ने नाबाद 52 गेंदो पर शानदार शतक जड़ा। यह उनकी पहली सैंचुरी थी। वहीं Virat Kohli ने 47 गेंदो पर 72 मारकर अपनी टीम को जीत दिलाई। पडिक्कल (101) और Virat Kohli (72) ने 177 रन के साथ इस सीजन की सबसे बड़ी साझेदारी की है।
IPL 2021 Points Table : IPL के 13वें सीजन की कमजोर टीम इस बार पहुंची शीर्ष पर
Virat Kohli का शानदार रिकॉर्ड
रन मशीन Virat Kohli ने इसी मैच में अपने 6 हजार रन पूरे करने के साथ ही अब इस लीग में सार्वाधिक रनोें का रिकाॅर्ड बना लिया है। वे इस लीग में रनों के मामले में इस वक्त 6021 रनों के साथ में टाॅप पर बने हुए है। दूसरे स्थान पर सुरेश रैना (4448) तथा तीसरे स्थान पर शिखर धवन (4428) रनों के साथ अभी भी इस रेस में विराट से काफी पीछे है। Virat Kohli की कप्तानी वाली इस टीम का विजय रथ रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इस सीजन में यह इकलौती टीम है, जिसने चारों मुकाबलों में जीत हासिल की है।