IPL 2021: पिछले 12 मैचों में से सिर्फ एक मैच जीत पाई KKR
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 14वें सीजन का पांचवा मैच मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। मुंबई को इस IPL टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश है। वहीं KKR की टीम इस आइपीएल लीग में अपने जीत के अभियान का लगातार जारी रखना चाहेगी। लेकिन यह यह इतना आसान नहीं होगा।
IPL Points Table 2021: चार मैचों के बाद दिल्ली शीर्ष पर
कोलकाता नाइट राइडर्स पर भारी मुंबई
KKR के लिए दूसरी जीत मिलना इतना आसान नहीं होगा। क्योंकि इस बात की गवाही पिछले IPL टूर्नामेंट आंकड़े दे रहे हैं कि कोलकाता की टीम मुंबई के सामने बोनी रही है। मुंबई के खिलाफ पिछले 12 मैचों में कोलकाता को केवल एक जीत मिली है। वहीं IPL टूर्नामेंट में अभी तक दोनों टीमों का 27 बार आमने सामने हो चुकी है। जिसमें मुंबई की टीम 21 मैचों में जीत हासिल की है।
PBKS vs RR LIVE: इस खिलाड़ी का शानदार शतक भी नहीं बचा पाया राजस्थान की हार
IPL के 13वें सीजन में मुंबई ने मारी थी बाजी
कोरोना महामारी की वजह से यूएई में खेले गए IPL के 13वें सीजन में मुंबई की टीम ने दोनों मैचों में कोलकाता को पटखनी दी थी। पहले मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 195 रन का विराट लक्ष्य खड़ा किया। इसके जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर केवल 146 रन ही सिमट गई थी और 49 रनों से मैच गंवा बैठी थी।
PBKS vs RR LIVE: राहुल, हुड्डा की आतिशबाजी से पंजाब ने बनाया रनों का पहाड़
पिछले 5 मैचों सिर्फ एक मैच जीत पाई KKR
IPL2020 में दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 16 अक्टूबर को खेला गया। इस मैच में कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट पर 148 रन बनाए। वहीं मुंबई की टीम 16.5 ओवरों में इस टारगेट को अचीव कर लिया था। क्विंटन डीकॉक ने इस मैच में 44 गेंदों पर नाबाद 78 रनों की पारी खेली और मुंबई को 19 गेंद पहले आठ विकेट से मैच जीता दिया। पिछले पांच मैचों की बात करें तो कोलकाता को केवल एक मैच में जीत मिली है। ऐसे में कोलकाता के लिए मुंबई की चुनौती आसान नहीं होगी। मुंबई से उसे कड़ी टक्कर मिलेगी। अब देखना यह है कि कौन बाजी मारता है।