IPL 2021: मुंबई इंडियंस के क्रिस लिन ने लीग के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षित वापसी के लिए बोर्ड को लिखा पत्र
नई दिल्ली। IPL 2021 पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। देश में कोरोना से हालात भयावह हैं, यही कारण है कि आईपीएल खेलने आए विदेशी खिलाड़ियों ने लीग छोड़ना भी शुरू कर दिया है। कई खिलाड़ी स्वदेश लौट चुके हैं। हाल ही में आरसीबी और राजस्थान राॅयल्स के दो खिलाड़ियों ने स्वदेश वापसी का फैसला किया है। इसी बीच अब मुंबई इंडियंस के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी क्रिस लिन (chris lynn) ने अपने बोर्ड से खिलाड़ियों को ले जाने के लिए चार्टर प्लेन मुहैया करवाने की गुहार लगाई है।
DC vs RCB: क्या जीत की पटरी पर लौटेगी आरसीबी
लिन का कहना है कि वह IPL 2021 को बीच में नहीं छोड़ने जा रहे हैं। लेकिन चाहते हैं कि जब आईपीएल समाप्त हो तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को ले जाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चार्टर प्लेन की व्यवस्था करे। ताकि सभी खिलाड़ी सुरक्षित अपने घर पहुंच सकें। लिन ने ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को पत्र लिखकर कहा है कि हर खिलाड़ी को आईपीएल से होने वाली कमाई का 10 फीसदी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया लेता है। ऐसे में इस साल इस पैसे का उपयोग खिलाड़ियों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए किया जाए।
लिन ने कहा, हम किसी तरह से IPL 2021 को छोटा करने की बात नहीं कर रहे क्योंकि इस खतरे का सबको पहले से पता था और इस जोखिम को देखते हुए ही हमने करार साइन किया था। मेरा करना है कि अगर जो टूर्नामेंट के खत्म होने के साथ ही सभी को घर जाने का इंतजाम कर दिया जाए तो बहुत अच्छा होगा।
IPL 2021 खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने बढ़ाया मदद का हाथ
लिन ने कहा वह बबल में खुद को काफी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और फिलहाल तो इससे निकलने की नहीं सोच रहे। उन्होंने कहा, यह तो सब जान रहे हैं कि भारत इस वक्त बहुत बड़ी मुश्किल से गुजर रहा है। इस टूर्नामेंट (IPL 2021) में खेलकर हम किसी तरह से कुछ लोगों के चेहरे पर मुस्कान तो ला पा रहे हैं।