फरवरी में होगा IPL 2021 का मिनी ऑक्शन

0
832

IPL 2021 के आयोजन स्थल के लिए भारत के साथ UAE भी दौड़ में

नई दिल्ली। IPL 2021 की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बीसीसीआई की सोमवार को आयोजित की गई गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इसे लेकर विचार विमर्श किया गया और खिलाड़ियों के ऑक्शन पर भी चर्चा की गई। इसके बाद ट्रेडिंग विंडो ओपन कर दिया गया है। टीमें अपने खिलाड़ियों को 21 जनवरी तक रिलीज कर सकती हैं और फरवरी में IPL 2021 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा।

South Africa ने Sri Lanka को दी 10 विकेट से करारी मात

IPL 2021 कहां होगा इसे लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। स्वाभाविक तौर पर पहली पसंद भारत ही है लेकिन यूएई भी इस दौड़ में शामिल है। आईपीएल के 13वें सीजन का जिस सफलता के साथ यूएई में आयोजन किया गया, उससे एक बार फिर वहां आयोजन के कयास लग रहे हैं। लेकिन अगर कोविड की परेशानी नहीं रही तो IPL का अगला सीजन भारत में ही आयाजित किया जाएगा।

Kane Williamson ने न्यूजीलैंड के लिए बनाए सबसे तेज 7,000 रन

सूत्रों का कहना है कि खिलाड़ियों का मिनी ऑक्शन फरवरी में आयोजित किया जाएगा। जनवरी में मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट होना है, इसके आधार पर IPL 2021 के आयोजन का खाका तैयार होगा। हालांकि आईपीएल कहां होगा, इस संबंध में पहले बीसीसीआई अपने फ्रेंचाइजियों से बात करेगा।

Dr. Sanjay Kapoor बने ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के नए अध्यक्ष

IPL 2021 में होंगी दो नई टीमें

IPL के नए सीजन में दो नई टीमें उतरने वाली हैं। इस तरह IPL 2021 10 टीमों के बीच खेला जाएगा। इस संबंध में बीसीसीआई पूर्व में ही घोषणा कर चुका है। अप्रेल में नई टीमों को लेकर टेंडर निकाला जाएगा। बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि नई टीमों का बेस प्राइज कम से कम 1500 करोड़ रूपए होगा। आईपीएल के पहले सीजन 2008 में बेस प्राइज 200 करोड़ रूपए था। उस समय सबसे महंगी टीम Mumbai Indians थी। जिसे रिलायंस ग्रुप ने 447 करोड़ रूपए में खरीदा था। कई बड़े ग्रुप पिछले लंबे समय से बीसीसीआई के संपर्क में थे। यही कारण रहा कि बीसीसीआई की पिछली एजीएम में आखिरकार टीमों की संख्या बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा ही दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here