नई दिल्ली। MI vs RCB मैच से IPL 2021 का आज से आगाज होने जा रहा है। कुछ घंटे बाद ही क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म होने जा रहा है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bangalore) के बीच होने वाले इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा आमने-सामने दिखाई देंगे। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि कौन-कौन से खिलाड़ी मैच के दौरान मैदान पर खेलते दिखाई देंगे। और कौन से खिलाड़ी को बाहर इंतजार करना होगा।
The day we’ve all been waiting for! 🤩
चला तर सुरू करूया, पलटन? 😋💙#OneFamily #MumbaiIndians #MI #IPL2021 #MIvRCB pic.twitter.com/bOjSMyBPmr
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 9, 2021
ये हो सकते हैं बैंगलोर के अहम चेहरे
MI vs RCB मैच में बैंगलोर की टीम के लिए पिछले सत्र में देवदत्त पडिक्कल सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे। स्वाभाविक तौर पर वो आज के मैच में भी टीम के लिए ओपनिंग करते दिखाई देंगे। कप्तान विराट कोहली मैदान पर रहेंगे ही और उनका साथ देने के लिए मिडिल ऑर्डर में ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स और रजत पाटीदार मैदान पर उतर सकते हैं। लोअर ऑर्डर में मोहम्मद अजहरुद्दीन और वॉशिंग्टन सुंदर के साथ डेनियल क्रिस्टियन नजर आ सकते हैं। गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी और काइले जैमिसन होंगे जबकि मुख्य स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल होंगे। उनको सुंदर और मैक्सवेल का साथ मिलेगा।
8 teams, 8 cities, 8 languages! #IndiaKiVibeAlagHai
A celebration of our fans and an incredibly exciting #VIVOIPL starts 9th April on Disney+ Hotstar VIP@Vivo_India @DisneyPlusHS pic.twitter.com/HmLREnTv74
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2021
IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के इस खिलाड़ी के नाम
मुंबई के खेमे में ये महारथी
MI vs RCB मैच में मुंबई के इलेवन की बात करें तो रोहित और क्रिस लिन ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। मिडिल आर्डर में सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और हार्दिक पांड्या होंगे। लोअर ऑर्डर में तेजी से रन बनाने का जिम्मा कीरोन पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या पर होगा। गेंदबाजी में भी ये दोनों मदद करते नजर आएंगे। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के साथ नाथन कुल्टल नाइल नजर आ सकते हैं। राहुल चाहर मुख्य स्पिनर के तौर पर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।
ICC मंथली अवॉर्ड्सः भुवनेश्वर, राशिद और सीन विलियम्स हुए नामित
MI vs RCB: आमने-सामने
दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 27 मुकाबलों में MI ने 27 मैचों में जीत हासिल की है। RCB को 9 मैचों में जीत मिली। एक मुकाबला टाई रहा है। पिछले साल इनके बीच हुए दो मुकाबलों में पहला टाई रहा था। सुपरओवर में इसे RCB ने जीता। दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की थी।
Vivo #IPL2021 MI vs RCB
A power-packed game to kick off the IPL season, and it’s two teams who can match each other blow for blow. The IPL is upon us, and we’ve got a cracking game to discuss, on @myntra presents 12th Man TV.#PlayBold #WeAreChallengers pic.twitter.com/SE8PMRf1g1
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 8, 2021
ये खिलाड़ी हो सकते हैं मैदान पर
विराट कोहली और रोहित शर्मा अपनी-अपनी टीमों के लिए ओपनिंग कर सकते हैं और दोनों को टीम में शामिल न करना बड़ी भूल साबित हो सकती है। इनके अलावा सूर्यकुमार यादव या देवदत्त पडिक्कल में से किसी एक को शामिल किया जा सकता है। बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, ग्लेन मैक्सवेल, क्रुणाल पंड्या और वॉशिंगटन सुंदर में से दो खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है।
जानिए अब तक IPL में किसने की सबसे ज्यादा छक्कों की बारिश
मुंबई (MI) की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, नाथन कुल्टर नाइल।
भारतीय Hockey टीम ने अर्जेंटीना के साथ खेला ड्रॉ
बेंगलुरू (RCB) की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, रजत पाटिदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, मोहम्मद अजहरुद्दीन, डैन क्रिस्टियन, वॉशिंग्टन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, काइले जैमिसन