IPL 2021: CSK और RR के बीच आज महामुकाबला

0
936
Advertisement

मुंबई । इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2021 का बारहवां मुकाबला तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच सोमवार को होगा। दोनों टीमें IPL 2021 में अपने जीत के अभियान को लगातार जारी रखने के इरादे से मैदान में उतरेंगी और अभियान को आगे बढ़ाने के लिए दूसरी जीत दर्ज करना चाहेंगी।

RCB vs KKR: मैक्सवेल और डीविलियर्स की सूनामी, आरसीबी ने बनाया रनों का पहाड़

दोनों ही टीमों ने शुरुआती मैच हारने के बाद की वापसी

गौरतलब है कि CSK और RR दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच हारने के बाद वापसी करते हुए जीत हासिल की है। हालांकि, दोनों टीमों का प्रतिद्वंद्वियों को हराने का तरीका अलग-अलग रहा। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली CSK ने जहां पंजाब किंग्स के खिलाफ आसान जीत दर्ज की। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने अंतिम ओवर में जीत से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दो अंक जुटाए।

BCCI के पूर्व CEO राहुल जौहरी कोरोना संक्रमित 

दीपक चाहर की गेंदबाजी से धोनी होंगे संतुष्ट 

दिल्ली कैपिटल्स (DC)से शुरुआती मैच में 7 विकेट की हार के बाद CSK ने दीपक चाहर के शानदार प्रदर्शन की बदौलत वापसी की। चाहर ने चार विकेट चटकाकर पंजाब किंग्स को बैकफुट पर ला दिया, जिससे टीम ने छह विकेट की जीत से खाता खोला। कप्तान धोनी अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से संतुष्ट होंगे, क्योंकि पहले मैच में पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने उनके गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। विशेषकर चाहर ने शुरुआती स्पैल शानदार डाला, जिससे सीएसके ने दिल्ली की टीम को 106 रन पर सिमटने में सफल रही। इसके बाद उसके बल्लेबाजों ने आसानी से टारगेट को हासिल कर लिया।

DC vs PBKS: ऐसी हो सकती है दिल्ली और पंजाब की प्लेइंग इलेवन

लुंगी नगिदी को मिल सकता है मौका 

अब टीम चाहेगी कि दीपक चाहर अपने शानदार प्रदर्शन को आगे भी जारी रखें।साथ ही बल्लेबाज सैम करन, शार्दुल ठाकुर सहित अन्य बेट्समैन भी अच्छा योगदान दे।  साउथ अफ्रीका के फास्ट बॉलर लुंगी नगिदी क्वॉरैंटाइन पूरा कर चुके हैं और उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है, जिससे CSK का तेज गेंदबाजी आक्रमण और धारदार हो जाएगा। इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली पंजाब के खिलाफ जीत में अच्छी फॉर्म में थे और यह सीएसके के थिंक टैंक के लिए खुशी की बात होगी। उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन से एक विकेट चटकाया और फिर अच्छी बल्लेबाजी की।

…तो बल्लेबाजी और होगी मजबूत 

सुरेश रैना की मौजूदगी से सीएसके की बल्लेबाजी और मजबूत होगी और आने वाले समय में उनकी फॉर्म अहम रहेगी। IPL में वापसी में अर्धशतक ठोकने के बाद वह भी बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी फार्म में आना चाहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here