IPL 2021: जानिए, KKR और RR में से कौन किस पर भारी

0
547

नई दिल्ली। IPL 2021 के तहत आज18वें मैच में राजस्थान रॉयल्स(RR) और  कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच भिड़ंत होगी। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के बीच आइपीएल टूर्नामेंट में कई मैच हो चुके हैं। इन मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के आंकड़े राजस्थान के खिलाफ काफी बेहतर हैं। इस हिसाब से KKR का पलड़ा भारी है। देखना यह है कि आज के मैच में कौन किसे पटखनी देता है।

IPL 2021: KKR और RR के बीच मुकाबला कल, दोनों ही जीत की पटरी पर लौटने को बेताब

KKR ने 12 तो RR ने जीते 10 मैच 

गौरतलब है कि अब तक IPL टूर्नामेंट में कोलकाता और राजस्थान के बीच 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से 12 मैचों में KKR ने जीत दर्ज की है, जबकि राजस्थान रॉयल्स को महज 10 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। वहीं, एक मुकाबला दोनों टीमों के बीच बेनतीजा रहा है, जो बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस तरह कोलकाता के आंकड़े राजस्थान की टीम के खिलाफ काफी बेहतर हैं।  जो IPL 2021 के इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का मनोबल बढ़ाएंगे।

Cricket Australia Contract : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों का ऐलान

पिछले सात मैचों में से KKR ने जीते छह मैच 

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए पिछले 7 मुकाबलों की बात करें तो यहां राजस्थान के आंकड़े और भी ज्यादा खराब हैं, क्योंकि सिर्फ एक ही मैच राजस्थान की टीम ने जीत दर्ज की है। 2018 के बाद से IPL में वापसी करते हुए राजस्थान की टीम ने KKR के खिलाफ 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें सिर्फ 2019 के आइपीएल में राजस्थान को एक मैच में जीत मिली है, और 6 मैचों में राजस्थान की टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

IPL 2021: इस टीम के बल्लेबाजों ने लगाए सबसे अधिक शतक

दोनों ही टीमें मैच जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी 

वहीं, अगर दोनों टीमों के IPL 2021 मेें अब तक हुए मैचों के रिजल्ट की बात करें तो  कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पहला मुकाबला जीता था। लेकिन इसके बाद लगातार तीन मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं राजस्थान रॉयल्स (RR)को पहले मैच में अंतिम गेंद पर हार मिली थी और दूसरा मैच जीता था। दूसरा मैच जीतने के बाद राजस्थान की टीम को फिर दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में वापसी का अतिरिक्त दबाव दोनों टीमों पर इस मुकाबले से पहले होगा। फिर भी दोनों ही टीमें जीत हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here