IPL 2021: 2020 की भरपाई 2021 में पूरी करेगी KKR !!

0
951

IPL 2021: दो बार की चैंपियन KKR पिछले दो बार से प्लेऑफ तक नहीं पहुंची

नई दिल्ली।  इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2021 9 अप्रैल से शुरू होगा। दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) अपने अभियान का आगाज 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई से करेगी। यूएई में खेले गए IPL 2020 में सलामी जोड़ी से लेकर मध्यक्रम और फिनिशर तक के लिए KKR टीम जूझती रही थी। टूर्नामेंट के बीच में कप्तान भी बदला गया, लेकिन इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ा। अब KKR टीम पिछली कमजोरियों से सबक लेकर नए सिए से शुरुआत करेगी।

IPL में 5 हजार रन बनाने वाले 5 बल्लेबाजों में 4 भारतीय

कैरेबियाई खिलाड़ी नहीं चल रहे

IPL 2021 में केकेआर को शुभमन गिल से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। गिल ने पिछली बार शुरू में काफी गेंदें खराब की थी, जिससे मध्यक्रम पर दबाव बन गया था। मॉर्गन की अगुवाई वाली टीम को शुरू में ही अच्छी प्लानिंग करनी होगी, क्योंकि पिछली बार टीम ऐसा करने में असफल रही थी। वेस्टइंडीज के दो स्टार खिलाड़ियों आंद्रे रसेल और सुनील नरेन के नहीं चल पाने के कारण केकेआर लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी।

Wembley Stadium में एक साल बाद होगी फैंस की वापसी

मॉर्गन पहली बार पूरे टूर्नामेंट के लिए होंगे कप्तान

इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान मॉर्गन ने पिछले साल टूर्नामेंट के बीच में कप्तानी संभाली थी। दिनेश कार्तिक ने कप्तानी छोड़कर अपने खेल पर ध्यान देने का निर्णय किया था और वह 2020 की भरपाई 2021 में पूरी करना चाहेंगे।

Sachin Tendulkar अस्पताल में भर्ती

इस बार खरीदे अच्छे खिलाड़ी 

KKR ने खराब रिजल्ट के बावजूद अपने 17 खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखा, लेकिन इस बार कुछ अच्छे खिलाड़ी भी टीम से जोड़े हैं। बांग्लादेश के स्टार आलराउंडर शाकिब-अल-हसन और बेन कटिंग के आने से उन्हें नरेन और रसेल के अच्छे बैकअप मिल गए हैं। केकेआर के पास प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में अच्छा युवा तेज गेंदबाज है, लेकिन एक बार फिर से निगाहें ऑस्ट्रेलियाई सुपरस्टार पैट कमिंस पर टिकी रहेंगी, उनका साथ देने के लिए टीम में लॉकी फर्ग्यूसन हैं।

IPL 2021 में ये रहेगी KKR  की टीम 

इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नीतिश राणा, टिम सेफर्ट, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, शाकिब-अल-हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, हरभजन सिंह, करुण नायर, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here