नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2021 के बायो बबल में कोरोना की घुसपैठ को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता कि आखिर बायो बबल में कोरोना की एंट्री कैसे हुई। गौरतलब है कि 4 मई को बायो बबल में कोरोना के प्रवेश के बाद ही एक के बाद एक खिलाड़ी और स्टाफ के सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद आइपीएल के 14वें सत्र को स्थगित कर दिया गया था। आशंका जताई जा रही है बायो बबल में कुछ चूक की वजह से ही ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा है।
Cricket: श्रीलंका क्रिकेट टीम 23 मई से वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश के दौरे पर
रिपोर्ट के अनुसार बायो बबल का उल्लंघन नहीं किया गया
बायो बबल में कोरोना प्रवेश के सवाल पर गांगुली ने कहा कि अभी कुछ स्पष्ट नहीं है, ये कैसे हुआ। इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू में गांगुली से जब ये पूछा गया कि क्या किसी शख्स ने बायो बबल तोड़ा या फिर ये पूरी तरह से सुरक्षित नहीं था। इसके जवाब में गांगुली ने कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता। हमें जो रिपोर्ट मिली है, उसमें बायो-बबल के उल्लघंन की जानकारी नहीं मिली है। यह कैसे हुआ यह कहना बहुत मुश्किल है। देश में कई लोग संक्रमित हो रहे हैं, ये कैसे हो रहा है कहना मुश्किल है।
IPL 2021: ब्रिटेन जाने वाले न्यूजीलैंड के क्रिकेटर 10 मई तक भारत में ही रहेंगे!!
पिछले तीन सप्ताह में बिगड़ी स्थिति
गांगुली ने कहा कि जब बीसीसीआई ने देश के कई शहरों में IPL का14वां सत्र कराने का निर्णय लिया था, तब देश में कोरोना के इतने मामले नहीं थे। उन्होंने कहा कि हमने इंग्लैंड का दौरा सफलतापू्र्वक कराया। यूएई में टूर्नामेंट कराने की चर्चा की गई थी। फरवरी में भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या इतनी अधिक नहीं थी। ये पिछले तीन सप्ताह में हुआ है। हमने IPL2021 को यूएई में कराने की चर्चा की लेकिन फिर इसे भारत में कराने का फैसला किया। अभी हम भारत में कोरोना की स्थिति को लेकर नजर बना रखी है। अंतिम फैसला खिलाड़ियों की सुरक्षा और कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के बाद ही किया जाएगा।