IPL 2021: CSK को पहले मैच में इन कारणों से मिली हार 

0
834
Advertisement

नई दिल्ली। IPL के14वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स यानी CSK टीम अपने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरी थीं। उसने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच में खराब शुरुआत के बाद भी अच्छा स्कोर खड़ा किया।  लेकिन टीम के गेंदबाजों ने खराब गेंदबाजी की और उन्होंने जमकर रन खर्च किए। जिसके कारण सीएसके टीम मैच 7 विकेट से हार गई। एमएस धौनी की कप्तानी वाली CSK टीम इसके अलावा इन अन्य कारणों से भी मैच गंवा बैठी।

La liga : रियल मैड्रिड ने बार्सिलोना को 2-1 से दी शिकस्त

बल्लेबाजी क्रम में किया परिवर्तन

चैन्नई सुपर किंग्स की टीम ने ओपनर जोड़ी के रूप में रितुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस को उतारा, लेकिन ये दोनों खिलाड़ी नाकामयाब रहे। इसके अलावा खास बात यह रही कि तीसरे नंबर पर मोइन अली को उतारा गया। वहीं, कप्तान महेंद्र सिंह धौनी खुद भी रवींद्र जडेजा के बाद खेलने गए। ये दोनों ही निर्णय हैरान करने वाले थे। मोइन अली ने कुछ रन बनाए, लेकिन धोनी बिना खाता खोले आउट हो गए। इस  परिवर्तन ने भी मैच के रिजल्ट पर प्रभाव डाला है।

IPL 2021: जानिए SRH और KKR में कौन-किस पर भारी

गेंदबाजों ने नहीँ निभाई प्रभावी भूमिका

चैन्नई सुपर किंग्स टीम के क्रम में बदलाव के बाद भी बल्लेबाजों ने टीम की पारी को 188 रनों तक पहुंचाया। इस स्कोर के बाद आगे का काम गेंजबाजों का था। खासकर तेज गेंजबाजों का, लेकिन दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और सैम कुर्रन शुरुआत में कोई खास प्रभाव नहीं डाल सके। टीम ने उन सभी गेंदबाजों को अवसर दिया था, जिनके पास स्विंग करने की ताकत है, लेकिन सीएसके के गेंदबाजों की रणनीति को दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने धो डाला। गेंदबाजों की अप्रभावी भूमिका भी हार का प्रमुख कारण मानी जा सकती है।

FIH Pro League : भारत ने अर्जेंटीना को दी शिकस्त

ये गलती करना पड़ा महंगा

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में सीएसके टीम को विकेट की तलाश थी। पृथ्वी शॉ एक हवाई शॉट खेलने के चक्कर में गेंद को ऊंची मार बैठे, लेकिन सबस्टिट्यूट के तौर पर उतरे मिचले सैंटनर ने मोइन अली की गेंद पर पृथ्वी शॉ का कैच छोड़ दिया। मोइन अली ने अपने दूसरे ओवर में फिर से कैच का अवसर बनाया, लेकिन दूसरी बार में रितुराज गायकवाड़ ने पृथ्वी शॉ का कैच छोड़ दिया। ये दोनों कैच छोड़ने की गलती का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा और टीम मैच गंवा बैठी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here