IPL 2021 में नहीं होगा Soft Signal, BCCI ने विवादित नियम हटाया

0
958

मुंबई। हाल ही में भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज में विवादों में आए सॉफ्ट सिग्नल (Soft Signal) नियम को आईपीएल से हटा दिया गया है। BCCI ने इस विवादित नियम पर बड़ा फैसला लिया और साफ कर दिया है कि इसे IPL में लागू नहीं किया जाएगा। ऐसे में अब IPL में फील्ड अंपायर फैसले को थर्ड अंपायर को ट्रांसफर करने से पहले Soft Signal नहीं देंगे। इतना ही नहीं थर्ड अंपायर अब फील्ड अंपायर के नो बाॅल और शाॅट रन से संबंधित फैसले में भी बदलाव कर सकेंगे।

India vs England 3rd ODI: हार से बचने के लिए ये होगी टीम इंडिया की रणनीति

दरअसल, जब फील्ड अंपायर किसी फैसले पर असमंजस की स्थिति में रहते हैं, तो उसे थर्ड अंपायर के पास ट्रांसफर कर देते हैं। लेकिन इससे पहले अंपायर को Soft Signal के तहत अपना फैसला देना होता है। ऐसे में अगर थर्ड अंपायर भी फैसले पर साफ निर्णय नहीं ले सकते हैं तो उन्हें फील्ड अंपायर के सॉफ्ट सिग्नल के निणर्य को मानना पड़ता है। लेकिन अब बीसीसीआई के इस फैसले से थर्ड अंपायर वीडियो फुटेज के आधार पर अपना स्वतंत्र निर्णय ले सकेंगे।

Sakshi Malik और दिव्या काकरान ने दी एशियन चैंपियनशिप में दस्तक

भारत-इंग्लैंड सीरीज में हुआ विवाद

भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज में सॉफ्ट सिग्नल को लेकर विवाद उठ चुका है। सीरीज के चौथे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव बाउंड्री लाइन के पास कैच हुए थे। फील्ड अंपायर ने Soft Signal के तहत यादव को आउट देते हुए मामला थर्ड अंपायर को मामला सौंपा। स्थिति साफ नहीं होने केे कारण मामला संदिग्ध होते हुए भी थर्ड अंपायर को फील्ड अंपायर के फैसले को ही मानना पड़ा। इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने Soft Signal के नियम को समाप्त करने की मांग की।

Orleans Masters Badminton : कृष्णा-विष्णु की जोड़ी फाइनल में, साइना सेमीफाइनल में हारीं

कमर के ऊपर की नो-बॉल को भी बदल सकेंगे

IPL 2021 के लिए नियमों में किए गए बदलाव के तहत अब थर्ड अंपायर कमर के ऊपर की नो-बॉल के फील्ड अंपायर के फैसले को भी पलट सकता है। थर्ड अंपायर शॉर्ट रन की भी जांच कर सकता है कि वह शॉर्ट रन था या नहीं। उसे लगता है कि फील्ड अंपायर का फैसला गलत है तो वह इसे बदल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here