BCCI का ऐलान, 19 सितंबर से शुरू होगा IPL 2021 का फेज-2

0
918
IPL 2021 BCCI announces Phase-2 from September 19 breaking news

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यूएई (UAE) में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के फिर से शुरू होने की तारीखे निश्चित कर दी है। दूसरे फेज का पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा, जबकि फाइनल का आयोजन 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसी दिन दशहरा भी है। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने कहा कि BCCI और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के बीच चर्चा अच्छी रही। भारतीय बोर्ड को भरोसा है कि IPL 2021 के बाकी बचे हुए 31 मैच खेल दुबई, शारजाह और अबूधाबी में सफलतापूर्वक आयोजित कराए जाएंगे।

ECB ने तेज गेंदबाज Ollie Robinson को किया निलंबित, जानिए क्यों?

15 अक्टूबर को खेला जाएगा फाइनल 

अधिकारी ने कहा कि ECB ने BCCI एसजीएम से पहले ही IPL 2021 की मेजबानी के लिए मौखिक मंजूरी दे दी थी। पिछले सप्ताह इसपर मुहर लगी। सीजन के फिर से शुरू होने के बाद पहला मैच 19 सितंबर को होगा। फाइनल 15 अक्टूबर को होगा। BCCI हमेशा से शेष मैचों का आयोजन कराने के लिए 25 दिनों का वीडों तलाश रहा था।

French Open 2021: सेरेना का टूटा सपना, मेदवेदेव और सितसिपास क्वार्टरफाइनल में

अधिकांश विदेशी खिलाड़ी होंगे उपलब्ध

विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता के संबंध में अधिकारी ने कहा कि बातचीत जारी है और BCCI को सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि चर्चा शुरू हो गई है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि अधिकतर विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे। यदि कुछ खिलाड़ी नहीं आ पाते हैं तो हम देखेंगे की आगे क्या करना है। लेकिन अभी हम उम्मीद कर रहे हैं यूएई में 14वें संस्करण का आयोजन शानदार होगा।

UEFA Euro Cup Football: 11 देशों में होगा टूर्नामेंट, 24 टीमें लेंगी भाग 

बाकी बचे 31 मैचों का होना है आयोजन

फ्रेंचाइजियों को भी विश्वास है कि BCCI विदेशी बोर्डों के साथ सकारात्मक चर्चा में शामिल होगा और शेष मैचों के लिए खिलाड़ी उपलब्ध होंगे। गौरतलब है कि अप्रैल-मई में कोरोना की दूसरी लहर के बीच भारत में IPL 2021 का आयोजन हो रहा था। मई की शुरुआत में कुछ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के संक्रमित पाए जाने के बाद इसे स्थगित करना पड़ा। अब तक  29 मैचों का आयोजन हो चुका है और 31 मैच बाकी हैं। जिन्हें यूएई में कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here