IPL 2021: ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों को मिलेगी सशर्त NOC

0
786

IPL 2021: ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला

सिडनी। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2021 का आयोजन इस साल भारत में अप्रेल माह में हो सकता है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने IPL में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को लेकर बड़ा फैसला किया है। इसके अन्तर्गत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने आइपीएल में भाग लेने वाले अपने खिलाड़ियों को उनकी योग्यता के अनुसार NOC देने का निर्णय किया है। इस मामले को लेकर बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम चेयरमैन निक हॉकले ने कहा कि इस बार खिलाड़ियों को सशर्त NOC मिलेगी।

Tamim Iqbal ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

योग्यता के आधार पर करेंगे विचार 

निक हॉकले ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ से कहा कि, ” पिछले साल आइपीएल सुरक्षित वातावरण में हुआ था। ऐसे में अब IPL 2021 के सीजन के लिए हमारे पास जब भी आवेदन आएंगे तो हम खिलाड़यों की योग्यता के आधार पर विचार करेंगे।” उधर प्लेयर्स एजेंट ने कहा कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह से शुरू होने वाले इस टी20 लीग के लिए एनओसी मिलने में परेशानी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह टूर्नमेंट तब होता है जबकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया किसी प्रतियोगिता का आयोजन नहीं करता।

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) के चुनाव आज

पिछले IPL में 19 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में लिया था भाग

IPL के पिछले सीजन में 19 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जो संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में खेला गया था। वहीं इस बार आइपीएल भारत में अप्रेल माह में शुरू होने की संभावना है। जिसमें कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा।

दोहा ओपन से कोर्ट पर वापसी करेंगे Roger Federer

हालांकि अभी IPL 2021 के वेन्यू को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली चाहते हैं कि इस बार आईपीएल का आयोजन भारत में ही किया जाए। बोर्ड के सदस्य भी इस पर लगभग सहमत हैं। हालांकि अंतिम निर्णय परिस्थितियों को देखते हुए ही किया जाएगा। IPL 2021 के खिलाड़ियों का मिनी ऑक्शन इसी महीने की 18 तारीख को आयोजित किया जाएगा। लीग की फ्रेंचाइजियों ने कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है, जिनमें कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here